उड़ रही प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान की धज्जियां - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 22, 2017

उड़ रही प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान की धज्जियां

संवाददाता- मो0 आलम
ibn24x7news भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैज़ाबाद - रुदौली विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत ग्राम सभा खण्डपिपरा में उड़ रही स्वच्छता अभियान धज्जियां सफाई कर्मी होने के बाद भी बजबजा रहीं हैं नालियां व जगह जगह लगा है कूड़े का ढेर और सफाई कर्मी रहता है नादरत। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब से भारत सरकार ने  स्वक्षता अभियान की शुरुआत की है और  तब से सफाई
अभियान को लेकर काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिलरहा है और यहां तक स्वछता अभियान को 2000 और 500 के  नए रुपयों पर भी स्वछता अभियान को दर्शाया गया है इसके बावजूद  ग्राम सभा खण्डपीपरा गांव  में ज़िम्मेदार लोगों के कान में जूं तक नही रेंगती है और हमेशा स्वछता के नाम पर ठेंगा ही दिखाया जाता रहा है  इस संबंध में गांव वालों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित शिकायत भी की है  की गांव में बजबजा रही नालियों व जगह जगह लगे कूड़े के ढेर से  और बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही हो सकी है  शिकायत संख्या 40017717014875 जिसमे जिला अधिकारी फैज़ाबाद ने जिला पंचायत राज अधिकारी , पंचायत राज विभाग को प्रेषित किया जा चुका है कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here