शुजागंज चौकी अन्तर्गत जैथरी मजरे हयातनगर में एक विवाहिता ने गांव के सतगुरु पर लगया छेड़खानी का आरोप - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 22, 2017

शुजागंज चौकी अन्तर्गत जैथरी मजरे हयातनगर में एक विवाहिता ने गांव के सतगुरु पर लगया छेड़खानी का आरोप

ब्युरो रिपोर्ट मो0 आलम
 ibn24x7news भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैजाबाद कोतवाली रुदौली की शुजागंज चौकी
अन्तर्गत जैथरी मजरे हयातनगर मे एक विवाहिता ने गांव के सतगुरु पर लगाया
छेडखानी का आरोप लगाया है जिसकी तहरीर महिला ने कोतवाली पर दी है  उधर
आरोपी ने भी विपक्षी के परिजनों पर लाठी डण्डों से मारने पीटने का आरोप

लगाया है दोनो पक्षों ने कोतवाली रुदौली मे घटना की तहरीर दी है घटना मे
दोनो ओर से पांच लोग घायल हुए हैं |
  जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन रात मे साढे आठ बजे ग्रामवासी
सतगुरु पुत्र फूलचन्द शराब के नशे मे घर आए और पूछा कि तुम्हारे पति घर
पर हैं इसपर हमने कहा कि हमारे पति घर पर नही है तभी शतगुरु ने हमे अकेला
पाकर मेरा हाथ पकडकर छेडखानी का प्रयास किया हमने शोरगुल मचाया तभी मेरे
पति शहजराम व देवर विश्राम पुत्र हुबलाल मौके पर पहुचे इतने मे विपक्षी व
दीनानाथ पुत्र फूलचन्द व राम सूरत पुत्र सतगुरु व संतोष पुत्र कृष्ण चंद
भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए मुझे लातों घूंसों ड्ण्डों से मारने
लगे मेरे पति व देवर व देवरानी अनीता पत्नी सट्टर को भी लातों घूंसों से
मारने लगे शोरगुल पर गांव के तमाम लोग बीच बचाव करवाया हल्ला गुहार किया
तब हमारे पति और परिवार के लोग बचाने दौडे
 वहीं सतगुरु द्वारा कोतवाली मे दी गई अपनी तहरीर मे लिखा है कि विपक्षी
सतगुरु पुत्र फूलचंद पता उपरोक्त गांव के रहने वाले सहजराम पुत्र जियालाल
व सट्टर पुत्र जियालाल व विश्राम पुत्र हुबलाल व मीना पत्नी सहजराम सभी
पुरानी कचीड रखकर मां बहन की भद्दीभद्दी गालिया देने लगे हमने जब रोकना
चाहा तभी विपक्षगण लात गूंसों से मारने पीटने लगे मेरा छोटा भाई दीनानाथ
जब बचाने दौडा तो उसकी भी जमकर उन लोगों ने पिटाई कर दी जिसमे चोटे आई है
उक्त सम्बंध मे विवेचक चौकी प्रभारी शुजागंज अजेन्द्र प्रताप सिंह ने
बताया कि दोनो ओर से घटना मे आठ लोगो के विरुद्ध धारा 354 452 323 व 504
मे मामला दर्ज किया गया है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here