नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में अलहदादपुर दोस्तपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 22, 2017

नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में अलहदादपुर दोस्तपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रिपोर्ट विमल कुमार दूबे
ibn24x7news अखण्डनगर सुल्तानपुर

सुल्तानपुर नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में अलहदादपुर दोस्तपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री अरविंद सोसायटी के संयोजकत्व के किया गया शिविर में 1150 मरीजो का निःशुल्क परीक्षण जांच कर दवाइया भी वितरित की गई शिविर में आये हुए मरीजो का प्रमुख रूप से  महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना डॉ मीनाक्षी नेत्र
रोग सर्जन डॉ रवि तिवारी दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज सिंह डॉ जय प्रकाश गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ए यन  सिंह  चर्म रोग डॉ आशीष सिंह नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कौशल एव मण्डल के सुपरिचित सर्जन डॉ ए के सिंह वरिष्ठ फिजीशियन डॉ जे पी सिंह व डॉ पवन सिंह  के द्वारा परीक्षण कर उपचार किया गया शिविर में चिकित्सक की सलाह पर मरीजो का शुगर ई  सी जी पी फ़ टी की जांच की गई  शिविर के संयोजक उ .प.व उत्तराखंड श्री अरविंद सोसाइटी के प्रभारी डॉ जे पी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की सेवा करने का मौका मिलता है जो मरीज जिला मुख्यालय जाकर अपना उपचार नही करा सकते वे भी शहर के डॉक्टरों को दिखा कर उपचार लिये शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन कराने में प्रमुख रूप से अजय सिंह बृजभान सिंह बी पी सिंह राहुल सिंह  मनोज  प्रदीप यादव अनुज श्रीवास्तव  दिलीप  दिनेश विशाल का सराहनीय योगदान रहा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here