रिपोर्ट Devendra vats
ibn24x7news गाजियाबाद
गाजियाबाद - कोतवाली पुलिस ने दिखाई सतर्कता महज 16 घण्टे के अंदर गुमशुदा शिवम को बरामद कर लौटाई माँ बाप के चेहरे की मुश्कान :- गौरतलब है कि कल दिनाँक--21-10-2017 को अचानक घर से खेलने गया शिवम नाम का बच्चा रात 7 बजे गायब हो गया जिसके पिता का नाम प्यारेलाल है जो पंचवटी में रहता हैं।
चोकी प्रभारी सिविल लाइन वरुण पँवार व उनकी टीम उ0नि0 विपिन कुमार तथा आरक्षी राजवीर व रितेश ने बच्चे के परिजनों व पड़ोसियों के साथ कड़ी मेहनत कर शिवम को पार्क के पास खड़ी कार से बरामद किया । बच्चा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है मामले की जाँच वरूण पँवार दुवारा की जा रही हैं। शिवम के परिवार में खुशी की लहर हैं।
ibn24x7news गाजियाबाद
गाजियाबाद - कोतवाली पुलिस ने दिखाई सतर्कता महज 16 घण्टे के अंदर गुमशुदा शिवम को बरामद कर लौटाई माँ बाप के चेहरे की मुश्कान :- गौरतलब है कि कल दिनाँक--21-10-2017 को अचानक घर से खेलने गया शिवम नाम का बच्चा रात 7 बजे गायब हो गया जिसके पिता का नाम प्यारेलाल है जो पंचवटी में रहता हैं।
चोकी प्रभारी सिविल लाइन वरुण पँवार व उनकी टीम उ0नि0 विपिन कुमार तथा आरक्षी राजवीर व रितेश ने बच्चे के परिजनों व पड़ोसियों के साथ कड़ी मेहनत कर शिवम को पार्क के पास खड़ी कार से बरामद किया । बच्चा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है मामले की जाँच वरूण पँवार दुवारा की जा रही हैं। शिवम के परिवार में खुशी की लहर हैं।
No comments:
Post a Comment