रिपोर्ट अग्रसेन विश्वकर्मा
ibn24x7news देवरिया
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर के पहल पर चलाये जा रहे महिला ऐच्छिक ब्यूरो के तहत जनपद के समस्त थानों से आये पारिवारिक विवाद के कुल 09 मामलों का जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को काउन्सलर बनाकर उनके द्वारा पति-पत्नी की काउन्सलिंग करायी गयी, जिसके पश्चात् 03 जोड़ों ने अपने-अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक साथ रहने को
राजी हो गये हैं।
जिनका विवरण निम्नवत् है-
1.रागिनी पत्नी प्रमोद गुप्ता ग्राम छितऊआ, थाना कोतवाली, जनपद-देवरिया।
2.सुनीता पत्नी बुद्धिराम ग्राम महथापार, थाना सलेमपुर, जनपद-देवरिया।
3.अनीता पत्नी विनोद ग्राम पितरईयाॅ भरतराय, थाना रामपुर कारखाना, जनपद-देवरिया।
आपको बताते चलें कि महिला ऐच्छिक ब्यूरो की शुरुआत का आज दूसरा रविवार है पहले महिला ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास में 7 परिवारों को आपस में मिलाया गया और इस के दूसरे सप्ताह आई रविवार को देवरिया के पुलिस लाइन परिसर में 3 परिवारों को विचार बैठकर आपसी सहमति से मिलकर रहने और भेद भाव दूर कर सभी मित्र मत भेजो को दूर कर आपस में एक साथ रहने का सुझाव के तहत प्रयास सफल रहा।
ibn24x7news देवरिया
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर के पहल पर चलाये जा रहे महिला ऐच्छिक ब्यूरो के तहत जनपद के समस्त थानों से आये पारिवारिक विवाद के कुल 09 मामलों का जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को काउन्सलर बनाकर उनके द्वारा पति-पत्नी की काउन्सलिंग करायी गयी, जिसके पश्चात् 03 जोड़ों ने अपने-अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक साथ रहने को
राजी हो गये हैं।
जिनका विवरण निम्नवत् है-
1.रागिनी पत्नी प्रमोद गुप्ता ग्राम छितऊआ, थाना कोतवाली, जनपद-देवरिया।
2.सुनीता पत्नी बुद्धिराम ग्राम महथापार, थाना सलेमपुर, जनपद-देवरिया।
3.अनीता पत्नी विनोद ग्राम पितरईयाॅ भरतराय, थाना रामपुर कारखाना, जनपद-देवरिया।
आपको बताते चलें कि महिला ऐच्छिक ब्यूरो की शुरुआत का आज दूसरा रविवार है पहले महिला ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास में 7 परिवारों को आपस में मिलाया गया और इस के दूसरे सप्ताह आई रविवार को देवरिया के पुलिस लाइन परिसर में 3 परिवारों को विचार बैठकर आपसी सहमति से मिलकर रहने और भेद भाव दूर कर सभी मित्र मत भेजो को दूर कर आपस में एक साथ रहने का सुझाव के तहत प्रयास सफल रहा।
No comments:
Post a Comment