ब्युरो रिपोर्ट मो0 आलम ibn24x7news
भेलसर फ़ैज़ाबाद - प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासिनी भंवरकला पुत्री छोटे लाल ने थाना पटरंगा में एक प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की है और आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस के ही रहने वाले हरी कृष्ण पुत्र हौसिला,राघवराम, चेतराम व् राजकुमार पुत्र गण हरि कृष्ण व् राजिता पत्नी राघवराम ने उसके घर में घुसकर भद्दी भद्दी
गालिया देकर घर का सारा सामान इधर उधर फ़ेंक कर तोड़ दिया है और मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की।उसके द्वारा डायल 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस के मौके पर पहचते ही उक्त लोग भाग गए।
पुलिस के वापस जाने के बाद उक्त लोग पुनः आये और गली गलौज कर उसे धक्का देकर गिरा दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी।उसके बाद विपक्षियों ने उसके घर में आग लगा दी जिससे उसके घर का सारा सामान जल गया।मोहल्ले व् आसपास के लोगों ने आकर आग बुझाई और उसे बचाया वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि आवास बनाने के लिये जोड़ बटोर कर घर में रखा 20हजार रुपया भी जल गया है।
उक्त भंवरकला ने पुनः 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुवाय।पुलिस ने आकर महिला को थाना पर जाकर रिपोर्ट लिखाने की बात कह कर वापस चली गयी। समाचार लिखे जाने तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
भेलसर फ़ैज़ाबाद - प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासिनी भंवरकला पुत्री छोटे लाल ने थाना पटरंगा में एक प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की है और आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस के ही रहने वाले हरी कृष्ण पुत्र हौसिला,राघवराम, चेतराम व् राजकुमार पुत्र गण हरि कृष्ण व् राजिता पत्नी राघवराम ने उसके घर में घुसकर भद्दी भद्दी
गालिया देकर घर का सारा सामान इधर उधर फ़ेंक कर तोड़ दिया है और मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की।उसके द्वारा डायल 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस के मौके पर पहचते ही उक्त लोग भाग गए।
पुलिस के वापस जाने के बाद उक्त लोग पुनः आये और गली गलौज कर उसे धक्का देकर गिरा दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी।उसके बाद विपक्षियों ने उसके घर में आग लगा दी जिससे उसके घर का सारा सामान जल गया।मोहल्ले व् आसपास के लोगों ने आकर आग बुझाई और उसे बचाया वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि आवास बनाने के लिये जोड़ बटोर कर घर में रखा 20हजार रुपया भी जल गया है।
उक्त भंवरकला ने पुनः 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुवाय।पुलिस ने आकर महिला को थाना पर जाकर रिपोर्ट लिखाने की बात कह कर वापस चली गयी। समाचार लिखे जाने तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment