रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news
बगहा पश्चिमी चंपारण
गौनाहा - मटियरिया थाना के क्षेत्रअंतर्गत बलुआ गोईठही से मारपीट और छेड़खानी करने के आरोपी मे पुलिस के द्वारा तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।इस संबंध मे थाना प्रभारीने सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आज दिनांक 24/10/2017 को बेलुवा गोईठही गांव के अंशु कुमार पिता चंदकिशोर महतो,चंदकिशोर महतो, नन्दकिशोर महतो दोनों पिता जगन राम ग्राम बलुआ गोईठही को मारपीट एवं छेड़खानी करने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेजा
जा रहा है । फिर बताये की इन लोगों के विरुद्ध थाने मे जरीना खातुन व उसने भसुर एक प्राथमिक दर्ज करायी थी जिसके आलोक मे काण्ड संख्या 60/17 दर्ज कर धारा 447, 448, 341, 323, 324, 307, 354, 354B व 34 के तहत तीनो आरोपी को बलुआ गोईठही से पकड कर जेल भेजा जा रहा है । वही घायल जरीना खातून का इलाज रेफरल हॉस्पिटल गौनाहा मे चल रहा है ।
और बताया कि घायल जरीना खातुन सोमवार को अपने घर मे अकेली थी । जिसका गलत फायदा उठाने के लिए अंशु कुमार करीब 03:20 बजे के आस पास उसके घर मे घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा । पीड़िता के द्वारा जोर से हल्ला करने पर आरोपी अंशु नौ दो ग्यारह हो गया । इसी बात को परिजन के आने के बाद आरोपी के परिजनो से पुछने पर आरोपी अंशु के परिजन पीड़िता के परिजन से मारपीट करने लगे । जिसकी जानकारी पिडिता के द्वारा थाना प्रभारी को जानकारी दी गई । जिसके बाद मे थानाध्यक्ष तीनों आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार करके काण्ड संख्या 60/17 दर्ज कर उस पर कारवाई शुरू कर दिया गया।
बगहा पश्चिमी चंपारण
गौनाहा - मटियरिया थाना के क्षेत्रअंतर्गत बलुआ गोईठही से मारपीट और छेड़खानी करने के आरोपी मे पुलिस के द्वारा तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।इस संबंध मे थाना प्रभारीने सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आज दिनांक 24/10/2017 को बेलुवा गोईठही गांव के अंशु कुमार पिता चंदकिशोर महतो,चंदकिशोर महतो, नन्दकिशोर महतो दोनों पिता जगन राम ग्राम बलुआ गोईठही को मारपीट एवं छेड़खानी करने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेजा
जा रहा है । फिर बताये की इन लोगों के विरुद्ध थाने मे जरीना खातुन व उसने भसुर एक प्राथमिक दर्ज करायी थी जिसके आलोक मे काण्ड संख्या 60/17 दर्ज कर धारा 447, 448, 341, 323, 324, 307, 354, 354B व 34 के तहत तीनो आरोपी को बलुआ गोईठही से पकड कर जेल भेजा जा रहा है । वही घायल जरीना खातून का इलाज रेफरल हॉस्पिटल गौनाहा मे चल रहा है ।
और बताया कि घायल जरीना खातुन सोमवार को अपने घर मे अकेली थी । जिसका गलत फायदा उठाने के लिए अंशु कुमार करीब 03:20 बजे के आस पास उसके घर मे घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा । पीड़िता के द्वारा जोर से हल्ला करने पर आरोपी अंशु नौ दो ग्यारह हो गया । इसी बात को परिजन के आने के बाद आरोपी के परिजनो से पुछने पर आरोपी अंशु के परिजन पीड़िता के परिजन से मारपीट करने लगे । जिसकी जानकारी पिडिता के द्वारा थाना प्रभारी को जानकारी दी गई । जिसके बाद मे थानाध्यक्ष तीनों आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार करके काण्ड संख्या 60/17 दर्ज कर उस पर कारवाई शुरू कर दिया गया।

No comments:
Post a Comment