ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समाहरोह आदर्श इंटर कॉलेज रूदौली में हुआ सम्पन्न - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 25, 2017

ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समाहरोह आदर्श इंटर कॉलेज रूदौली में हुआ सम्पन्न

ब्यूरो चीफ  मो0 आलम ibn24x7news
 भेलसर फैजाबाद

 भेलसर फैज़ाबाद - ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समाहरोह आदर्श इंटर कॉलेज रूदौली में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के फ़ैज़ाबाद सांसद लल्लू सिंह ने 1लाख रुपये तक के ऋण माफी वाले किसानो को प्रमाण
पत्र दिया प्रमाण पत्र पाने वालों में मोहम्मद ज़हीर खान पुत्र मोहम्मद सफी ग्राम ऐहार 1 लाख रुपये, विश्वानाथ पुत्र काली चरण ग्राम ऐहार 1लाख रुपये , कुंवर बाहदुर पुत्र काशी राम
ग्राम ऐहार 96209 रुपये , अंसार पुत्र अनारूल मोहम्मद इसरार ग्राम ऐहार 1 लाख रुपये , रेखा पत्नि मजरी राम ऐहार 1 लाख रुपये । इन सब लोगो को सांसद लल्लू सिंह ने प्रमाण पत्र देकर इनके कर्ज़ माफी का रास्ता साफ किया । इसके साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी विधायक रूदौली ने भी 15 किसानों को अपने हाथों से ऋण माफी प्रमाण पत्र देकर उनकी कर्ज़ माफी का रास्ता साफ किया । उन्होंने अपने संबोधन में कृषि विभाग को कोसते हुए कहा कि कृषि विभाग की सूचना सही नही थी  वह प्रोग्राम ऐसी जगह कराने जा रहा था जहां पर कुछ ही लोग आपाते यहाँ इतनी भीड़ है यह कहाँ बैठ पाती ऐसे लोगों के ऊपर अपनी जिम्मदारियों की लापरवाही के कारण इनपे जांच कर के उचित कार्यवाही की जाए जो इतनी लापरवाही वाली बात करते है । उन्होंने आगे कहा कि 16 हज़ार से ज़्यादा लोगों को फायदा मिलने जा रहा  है। रवि की फसल आने वाली है उससे संबंधित जो योजनाए है वह कृषि विभाग गोष्ठियां कर के उनको किसानों को बताए । वहीं पर सुलेमानपुर के किसान शफीक अहमद बैठे थे जिनका ऋण माफी प्रमाण पत्र मिला जो 61206.81 हज़ार कर्ज़ माफ हुआ वह बहुत ही खुश नजर आरहे थे उनसे पुछने पर बताया कि हां मेरा कर्ज़ माफ हुआ है मै योगी जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ ।प्रोग्राम में एस०डी०एम० रूदौली गिरजेश चौधरी,ए०डी०एम० वित्त एवं राजस्व, तहसीलदार राम जनम यादव,नायब तहसीलदार रूदौली नरसिंह नारायण ,नायब तहसीलदार मवई,इ ओ रूदौली श्यामेन्द्र मोहन,कुलदीप सोनकर,राजकिशोर सिंह,राम सेनही सहित तमाम अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here