शार्ट सर्किट से लगी आग से भारी नुकसान - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 25, 2017

शार्ट सर्किट से लगी आग से भारी नुकसान

ब्युरो चीफ मो0 आलम ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद

भेलसर (फ़ैज़ाबाद)नगर रूदौली के पुराना बाजार वार्ड में स्थित मशहूर शॉपिंग कॉप्लेक्स कृष्णा पैलेस में बीती शाम शॉट सर्किट से  आग लग गयी जिसमे ऊपर रख्खे जनरेटर और माल के गत्तों को आग की लपट में ले लिया।आसपास के लोगो
ने कोतवाल रूदौली को सूचना दी सूचना पाकर तुरंत मौकै पर कोतवाल रूदौली जय वीर सिंह व् उपनिरीक्षक शमशाद अली मय पुलिस बल के साथ पहुँच कर नगर पालिका का टैंकर व फायर ब्रिगेड को खबर कर बुलाया और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चूका था।
सूचना पाकर मौके पर मजलिसे इत्तेदुल मुस्लिमीन के नेता तारिक़ रुदौलवी ने भी अपने तमाम साथियों के साथ पहुचे और आग को बुझवाने में पूरी मदद की और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर हाल चाल लिया और दिलासा दिलाया । सूचना पाकर मौके पर शरद कुमार त्रिवेदी,भाजपा नेता राजेश गुप्ता, उज्जुवल धवन, तौहीद खान, अमिश अंसारी सहित कोठी व आस पास लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here