,अंबेडकर नगर ...इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत ग्राम अवसानपुर निवासी अरविंद यादव को एल. एन. टी.कर्मियों के ऊपर हुए हमले सहित कई मुक़दमों में पुलिस ने फ़र्ज़ी तरीके से रंज़िशन फ़साया है बाक़ी अरविंद का पत्रकारिता से अलग कोई फालतू विषय का लेना देना नहीं है संबंधित प्रकरण की जॉच किसी गैर एजेंसी या गैर जनपदीय टीम से करा ली जाय,
इस आशय के तहत पीडित पत्रकार जो कि अब तथाकथित पत्रकार के नाम से मशहूर हो रहा है के बचाव/ न्याय की इच्छा से राज्य स्तरीय पत्रकारों का दल पटेल नगर चौराहे पर शान्तिप्रिय ढंग से धरना प्रदर्शन किया, और गॉधीगीरी की तर्ज़ पर पुलिस कप्तान से मुलाका़त की.
अरविंद यादव जनपद के एक सम्मानित अख़बार में रिपोर्टिंग किया करता था कसौटी के क्षण में जिला संबाददाता उसे अपना प्रतिनिधि अब मॉनने को तैयार नहीं है, माना कि ए विषय गूढ़ चिन्तन से जुड़ा है कि जब लोग अपनों को पहचानने से ग़ुरेज़ करते हैं.पत्रकार न सही मुल्क़ के एक नागरिक के हैसियत से पहली नज़र में या साफ़गोई के बाबत
न्याय हित में गैर जनपदीय जॉच दल से -जॉच करानें में प्रशासन को हर्ज़ क्या है?...डा.मेला.
इस आशय के तहत पीडित पत्रकार जो कि अब तथाकथित पत्रकार के नाम से मशहूर हो रहा है के बचाव/ न्याय की इच्छा से राज्य स्तरीय पत्रकारों का दल पटेल नगर चौराहे पर शान्तिप्रिय ढंग से धरना प्रदर्शन किया, और गॉधीगीरी की तर्ज़ पर पुलिस कप्तान से मुलाका़त की.
अरविंद यादव जनपद के एक सम्मानित अख़बार में रिपोर्टिंग किया करता था कसौटी के क्षण में जिला संबाददाता उसे अपना प्रतिनिधि अब मॉनने को तैयार नहीं है, माना कि ए विषय गूढ़ चिन्तन से जुड़ा है कि जब लोग अपनों को पहचानने से ग़ुरेज़ करते हैं.पत्रकार न सही मुल्क़ के एक नागरिक के हैसियत से पहली नज़र में या साफ़गोई के बाबत
न्याय हित में गैर जनपदीय जॉच दल से -जॉच करानें में प्रशासन को हर्ज़ क्या है?...डा.मेला.
No comments:
Post a Comment