सुलतानपुर - अखण्डनगर ब्लाक के खुशामदपुर गांव की विधवा महिला कान्ती देवी पत्नी स्व ० सन्तराम मौर्य (उम्र 38)ने दिनांक 07-09-2017को शिकायत पुलिस अधिक्षक की थी विगत 17 वर्षों से पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान से आवास के लिये निवेदन करती रही लेकिन उपरोक्त वर्षों में ग्राम प्रधान द्वारा कोई योजना नहीं दिया गया महिला कान्ति देवी प्राइमरी पाठशाला खुशामदपुर में रसोईया के पद कार्यरत है तथा किसी तरिके से गिरीबी में जीवनयापन कर रही है जब कोई योजना प्रधान द्वारा नहीं मिली तो कान्ती देवी ने दिनांक 18-07-2017 को समाधान दिवस कादीपुर में प्रार्थना पत्र दिया तो जांच नामित अधिकारीयों द्वारा आज तक स्थलीय जांच न कर बलकी ग्राम प्रधान को उपरोक्त प्रार्थना पत्र के विषय के बारे में बताया गया तो ग्राम प्रधान दलसिंगार पुत्र चिरकुट ने आपने आदमी रामशबद पुत्र रामफेर ग्राम खानपुर पिलाई को भेजकर विधवा महिला के घर जाकर महिला व बच्चों को धमकाने हडकाने लगे तुम्हें हर योजनाओं से प्रधान द्वारा वंचित करवा दिया जायेगा और पुनः शिकायत करने के लिये कहीं गयी तो बहुत बुरा अन्जाम भुगतोगी इतने मे पडोस के लोग शोर सुनाकर इक्ट्ठा हो गये संन्तोष मौर्य , रविशंकर ने बीच बचाव किये
उक्तप्रकरण के उपरान्त विधवा महिला कान्ती देवी ने IGRS के माध्यम शिकायती पत्र जिलाधिकारी सुलतानपुर ,पिछड़ा आयोग लखनऊ को दिया जिसकी जांच अखण्डनगर के विलवाई चौकीइंचार्ज दयाशंकर मित्रा को मिली है जिसकी जांच के लिये पुरूष पुलिस कर्मी के द्वारा शिकायती पत्र की जांच में प्रधान के घर पर खेत गयी विधवा महिला को प्रधान के आदमी राजेन्द्र पुत्र रमधु ग्राम खुशामदपुर के निवासी ने आवास का प्रलोभन देकर,वहका फुसलाकर मोटर साइकिल पर वैठने को कहे परन्तु महिला जाने से मना कर रही थी लेकिन महिला किसी तरह से छल कर मोटर साइकिल पर बैठा कर प्रधान के घर लेकर लोगों ने महिला को जान से मारने की धमकी दिया और उसे कई लोगों के दबाव में रखकर उससे एक सादे कागज पर फर्जी समझौता कराकर महिला से फर्जी हस्ताक्षर कराये गये जिससे महिला काफी डरी और शहमी हुई है विधवा का कहना है की अब मेरा सहारा प्रशासन ही है
उक्तप्रकरण के उपरान्त विधवा महिला कान्ती देवी ने IGRS के माध्यम शिकायती पत्र जिलाधिकारी सुलतानपुर ,पिछड़ा आयोग लखनऊ को दिया जिसकी जांच अखण्डनगर के विलवाई चौकीइंचार्ज दयाशंकर मित्रा को मिली है जिसकी जांच के लिये पुरूष पुलिस कर्मी के द्वारा शिकायती पत्र की जांच में प्रधान के घर पर खेत गयी विधवा महिला को प्रधान के आदमी राजेन्द्र पुत्र रमधु ग्राम खुशामदपुर के निवासी ने आवास का प्रलोभन देकर,वहका फुसलाकर मोटर साइकिल पर वैठने को कहे परन्तु महिला जाने से मना कर रही थी लेकिन महिला किसी तरह से छल कर मोटर साइकिल पर बैठा कर प्रधान के घर लेकर लोगों ने महिला को जान से मारने की धमकी दिया और उसे कई लोगों के दबाव में रखकर उससे एक सादे कागज पर फर्जी समझौता कराकर महिला से फर्जी हस्ताक्षर कराये गये जिससे महिला काफी डरी और शहमी हुई है विधवा का कहना है की अब मेरा सहारा प्रशासन ही है
No comments:
Post a Comment