(रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी)
IBN 24x7news
मोदीनगर
दिल्ली से मेरठ जाते समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिने अभिनेता बब्बर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी
आजाद का थाने के निकट काँग्रेससियों ने स्वागत किया।
दिल्ली से मेरठ एक कार्यक्रम में जाते हुये राज बब्बर व गुलाम नबी आजाद का यंहा थाने के सामने फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों नेता धरना स्थल पर रूककर दिवंगत छात्रा के परिजनों को सांत्वना देंगे। लेकिन समय के अभाव में वह यंहा नहीं रूके। ऐसी चर्चा भी सुनने को मिली कि कांग्रेस के नेताओं का अपने वरिष्ठ नेताओं से उचित संवाद का अभाव भी उनके यंहा नहीं रूकने का कारण रहा।
IBN 24x7news
मोदीनगर
दिल्ली से मेरठ जाते समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिने अभिनेता बब्बर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी
आजाद का थाने के निकट काँग्रेससियों ने स्वागत किया।
दिल्ली से मेरठ एक कार्यक्रम में जाते हुये राज बब्बर व गुलाम नबी आजाद का यंहा थाने के सामने फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों नेता धरना स्थल पर रूककर दिवंगत छात्रा के परिजनों को सांत्वना देंगे। लेकिन समय के अभाव में वह यंहा नहीं रूके। ऐसी चर्चा भी सुनने को मिली कि कांग्रेस के नेताओं का अपने वरिष्ठ नेताओं से उचित संवाद का अभाव भी उनके यंहा नहीं रूकने का कारण रहा।

No comments:
Post a Comment