रिपोर्ट दया शंकर पाण्डेय
ibn24x7news प्रतापगढ़
उसके बाद शंकर लाल पटेल वा राधेश्याम की दुकान के अंदर घुस कर मारपीट की तथा तीन हजार रूपए उठा ले गए। बाजार में शंकर लाल की खाद की दुकान तथा उनके भाई पूर्व प्रमुख राधेश्याम की हार्ड बेयर की दुकान है ।
खाद की दुकान से महावीर गुप्ता खाद उधार लिए थे । आज शाम को शंकर लाल ने महावीर से उधार का पैसा मांगा । उन्हें नागवार लगा । उनके लड़के संगम लाल, बब्लू तथा राजेश कुमार ने शंकर लाल को मारा-पीटा , उसके बाद वे लोग उनके भाई राधेश्याम की दुकान के अंदर घुस कर तोड़ फोड़ कर किया तथा गल्ले से तीन हजार रुपए निकाल कर चले गए। शंकर लाल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। राधेश्याम ने तीन नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में दी है। तनाव दोनों के बीच है लेकिन नियंत्रण में है।घटना कल शाम की है
ibn24x7news प्रतापगढ़
उसके बाद शंकर लाल पटेल वा राधेश्याम की दुकान के अंदर घुस कर मारपीट की तथा तीन हजार रूपए उठा ले गए। बाजार में शंकर लाल की खाद की दुकान तथा उनके भाई पूर्व प्रमुख राधेश्याम की हार्ड बेयर की दुकान है ।
खाद की दुकान से महावीर गुप्ता खाद उधार लिए थे । आज शाम को शंकर लाल ने महावीर से उधार का पैसा मांगा । उन्हें नागवार लगा । उनके लड़के संगम लाल, बब्लू तथा राजेश कुमार ने शंकर लाल को मारा-पीटा , उसके बाद वे लोग उनके भाई राधेश्याम की दुकान के अंदर घुस कर तोड़ फोड़ कर किया तथा गल्ले से तीन हजार रुपए निकाल कर चले गए। शंकर लाल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। राधेश्याम ने तीन नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में दी है। तनाव दोनों के बीच है लेकिन नियंत्रण में है।घटना कल शाम की है
No comments:
Post a Comment