रिपोर्ट रामकुमार सिंह ibn24x7news
सेवरही।कुशीनगर - स्थानीय उपनगर में एक बार फिर अज्ञात चोरो ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुवे गहने सहित हज़ारो रूपये नगद एवं मोबाइल आदि सामानों की चोरी कर फरार होने में कामयाब रहे। जिसके बावत पीड़ितों ने सेवरही
पुलिस को तहरीर सौंप कारवाही की गुहार लगाई है।
नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नम्बर 6 पटेल नगर निवासी राजेश वर्मा पुत्र प्रयाग वर्मा के घर में घुस अज्ञात चोरो ने जहाँ रूपये नगद सहित दो मोबाइल सेट की चोरी कर लिया।वही इसी वार्ड के खजान्ति वर्मा के घर से एक मंगल सूत्र, दो जोड़ी पायल, दो मोबाइल सेट सहित लगभग 1200 रूपये नगद की चोरी कर फरार हो गए। जिसके बावत पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंप कारवाही की गुहार लगाइ है।
सेवरही।कुशीनगर - स्थानीय उपनगर में एक बार फिर अज्ञात चोरो ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुवे गहने सहित हज़ारो रूपये नगद एवं मोबाइल आदि सामानों की चोरी कर फरार होने में कामयाब रहे। जिसके बावत पीड़ितों ने सेवरही
पुलिस को तहरीर सौंप कारवाही की गुहार लगाई है।
नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नम्बर 6 पटेल नगर निवासी राजेश वर्मा पुत्र प्रयाग वर्मा के घर में घुस अज्ञात चोरो ने जहाँ रूपये नगद सहित दो मोबाइल सेट की चोरी कर लिया।वही इसी वार्ड के खजान्ति वर्मा के घर से एक मंगल सूत्र, दो जोड़ी पायल, दो मोबाइल सेट सहित लगभग 1200 रूपये नगद की चोरी कर फरार हो गए। जिसके बावत पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंप कारवाही की गुहार लगाइ है।
No comments:
Post a Comment