गठन के दूसरे दिन ही खोज निकाला शराब की दो अवैध मिनी फैक्टी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 23, 2017

गठन के दूसरे दिन ही खोज निकाला शराब की दो अवैध मिनी फैक्टी

रिपोर्ट ibn24x7news
सबसे बड़ा सवाल किसके शह पर बनाई जाती थी कस्बा में शराब

देवरिया। लार में थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह ने शनिवार को एक एसओजी टीम का गठन किया। दूसरे दिन ही टीम ने कमाल कर दिया। कस्बा क्षेत्र में ही लार एसओजी टीम ने अवैध शराब की दो मिनी फैक्टी पकड़ कर चार लोंगो को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने 205 लीटर शराब पकड़ कर पुलिस मिलीभगत का भी भंडाफोड़ कर दिया। अब सवाल यह
भी खड़ा हो गया कि किसके शह पर यह शराब बनाई व बेची जा रही है। लार पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र में दो जगह इतने बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार चलता हो और चौकी के लोंगो को पता न हो ऐसा नहीं हो सकता। फिलहाल एस ओ भीष्मपाल सिंह के तेवर अब टाइट हो गए है। पुलिस अवैध खनन व अवैध शराब पर लगाम लगाने में कटिबद्ध है। लार पुलिस के एसओजी टीम का दूसरा टारगेट होगा सक्रिय अपराधियों की धर पकड़। लार थाना क्षेत्र के कई सक्रिय अपराधी समाजसेवा का स्वांग रचा कर आपराधिक कृतियों में लिप्त है। कई लोंगो पर दर्जन से ऊपर आपराधिक मामले है। देखना है उनपर गुंडा व गैंगेस्टर की कार्रवाई कब होती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here