डायल 100 पुलिस पर हमला तीन गिरफ्तार - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 24, 2017

डायल 100 पुलिस पर हमला तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट ibn24x7news


देवरिया: तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा के खुशी टोला में हरा पेड़ काटने की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस पर ही लोगों ने हमला बोल दिया और दो सिपाहियों के साथ दु‌र्व्यवहार करने के साथ ही वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस पर हमला होने की भनक लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस भी पहुंच गई। सीओ सिटी के सख्त तेवर को देख पुलिस कर्मियों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में
मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही जेल भेज दिया। जबकि फरार अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गांव में पूजन गोड़ का लड़का कैलाश सुबह शीशम का पेड़ काट रहा था, पूजन ने इसका विरोध किया तो उसका बेटा उससे ही उलझ गया। इसके बाद पूजन ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की तो ग्राम प्रधान ने यूपी 100 पर इसकी सूचना दे डाली। सूचना मिलते ही यूपी 100 की गाड़ी के साथ एचसीपी प्रमोद श्रीवास्तव, सिपाही संतोष यादव व शाहनवाज आलम मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही आरोपी व उसके परिवार के सदस्य पुलिस पर ही टूट पड़े और पथराव शुरू कर दिया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर उनकी वर्दी भी फाड़ दी। वाहन पर पथराव व पुलिस के साथ दु‌र्व्यवहार की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने मौके से सुजीत, किसलावती, सीमा को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में व्यवधान, धमकी देने, तोड़फोड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय ने कहा कि तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here