समर्पण उत्थान सोसायटी रूदौली इकाई ने चौदह कोसी परिक्रमा सहित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयार की रूपरेखा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 24, 2017

समर्पण उत्थान सोसायटी रूदौली इकाई ने चौदह कोसी परिक्रमा सहित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयार की रूपरेखा

संवाददाता - मो0 आलम
ibn24x7news भेलसर फैजाबाद

 भेलसर( फैज़ाबाद)रूदौली डिग्री कॉलेज  में स्थित  कबीरालय सभागार में आयोजित बैठक में समर्पण उत्थान सोसायटी के पदाधिकारियो ने सोसायटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमो को लेकर बैठक आहूत की जिसमें निम्न कार्यक्रमो की रुपरेखा तैयार की गई।

१-पंचायत केंद्र चिर्रा के प्राथमिक बिद्यालय खेतासराय में 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले खेलकूद कार्यक्रम में विजेता छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कारों का वितरण
२-14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय भेटौरा में प्रतियोगात्मक परीक्षा के उपरांत सफल छात्रों को पुरस्कृत किये जाने व् उनके क्रियात्मक बिकास के संबंध में
३-चौदह कोसी परिक्रमा में 28 नवम्बर को परिक्रमा मार्ग स्थित विकास प्राधिकरण के गेट नं 5 पर स्वास्थ्य कैम्प का शुभारम्भ रूदौली बिधायक रामचंद्र यादव जी एवं फ़ैजाबाद बिधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी के द्वारा कराए जाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में रमेश यादव,श्रवण गुप्ता,डॉ अर्जुन यादव,जीत बहादुर यादव,अनिल यादव,शंकर नाथ,राम सिंह,पवन विश्वकर्मा,विजय प्रताप सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here