संवाददाता- मो0 आलम
ibn24x7news भेलसर फैजाबाद
भेलसर (फैज़ाबाद) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महंगू का पुरवा में दिवाली के दिन एक दीपक ने तबाह कर दिया था कई परिवारों की खुशियां। यह घटना दीपावली की रात की है जब सभी लोग दीवाली जलाकर अपने अपने घर व गांव को प्रकाशमय कर के खुशियां मना रहे थे कि तभी एक दीपक से निकली लौ ने अग्निदेव को प्रचंड रूप देकर गांव के कई
परिवारों के दीपोत्सव की खुशियां छीन ली।यहाँ लगभग एक घंटे तक चले अग्निदेव के तांडव से कई घरों की गृहस्थी जलकर पूरी तरह राख हो गई। यह घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के महगू का पुरवा गांव की है इस अग्निकांड की जानकारी जब सामाजसेवी राजन पाण्डेय को हुई तो उन्होंने अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को इन अग्निपीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने को भेजा।अंकित पांडे ने ग्राम महंगू का पुरवा पहुंच कर सभी पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें वस्त्र, कंबल व कुछ अन्य सामानो सहित सहायता राशि भी प्रदान की।
ibn24x7news भेलसर फैजाबाद
भेलसर (फैज़ाबाद) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महंगू का पुरवा में दिवाली के दिन एक दीपक ने तबाह कर दिया था कई परिवारों की खुशियां। यह घटना दीपावली की रात की है जब सभी लोग दीवाली जलाकर अपने अपने घर व गांव को प्रकाशमय कर के खुशियां मना रहे थे कि तभी एक दीपक से निकली लौ ने अग्निदेव को प्रचंड रूप देकर गांव के कई
परिवारों के दीपोत्सव की खुशियां छीन ली।यहाँ लगभग एक घंटे तक चले अग्निदेव के तांडव से कई घरों की गृहस्थी जलकर पूरी तरह राख हो गई। यह घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के महगू का पुरवा गांव की है इस अग्निकांड की जानकारी जब सामाजसेवी राजन पाण्डेय को हुई तो उन्होंने अपने पुत्र अंकित पाण्डेय को इन अग्निपीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने को भेजा।अंकित पांडे ने ग्राम महंगू का पुरवा पहुंच कर सभी पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें वस्त्र, कंबल व कुछ अन्य सामानो सहित सहायता राशि भी प्रदान की।
No comments:
Post a Comment