रिपोर्ट ओमप्रकाश कुमार
ibn24x7news खडडा कुशीनगर
नेबुआ नौरगिया के क्षेत्र पंचायत के सभागार में भाजपा मंडल नौरगिया मंडल कार्य समिति की बैठक हुई जिसका अध्यक्षता बृजेश कुमार मिश्र ने किया संचालन महामंत्री हरिगोबिन्द रौनियार ने किया।इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष मा. विवेकानंद पाण्डेय ने कार्यकरताओ को संबोधित करते हुये कहा कि सभी लोग एकजुट होकर 2019 के
चुनाव के लिए तैयार रहे । तथा तथा सरकार के द्वारा चलाया जा रहा जनयोजना को सभी लोग घर- घर तक पहुचाए जिससे आमजनमानस को लाभ मिले। इस अवसर पर जिला मंत्री बृंदा प्रसाद,मंडल प्रभारी अखिलेश उपाध्याय पूर्व जिला मंत्री डा.रमाशंकर कुशवाहा,आनंद तिवारी,फतेबहादुर दुबे,रामअवध प्रसाद,विजेन्द्र तिवारी शैलेश दुबे, रोहन गुप्ता ,कमलेश पटेल, शिब्बन शर्मा् गिरजानन्द सिंह रामनरेश ओझा,प्रदीप मिश्र, उमेश तिवारी सर्वजीत गुप्ता,जितेंद्र ,अनिल सिंह,विनोदा गुप्ता,नागेंद्र मोहन,एवं भाजपा के सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।,,फोटोभी हैं
ibn24x7news खडडा कुशीनगर
नेबुआ नौरगिया के क्षेत्र पंचायत के सभागार में भाजपा मंडल नौरगिया मंडल कार्य समिति की बैठक हुई जिसका अध्यक्षता बृजेश कुमार मिश्र ने किया संचालन महामंत्री हरिगोबिन्द रौनियार ने किया।इस बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष मा. विवेकानंद पाण्डेय ने कार्यकरताओ को संबोधित करते हुये कहा कि सभी लोग एकजुट होकर 2019 के
चुनाव के लिए तैयार रहे । तथा तथा सरकार के द्वारा चलाया जा रहा जनयोजना को सभी लोग घर- घर तक पहुचाए जिससे आमजनमानस को लाभ मिले। इस अवसर पर जिला मंत्री बृंदा प्रसाद,मंडल प्रभारी अखिलेश उपाध्याय पूर्व जिला मंत्री डा.रमाशंकर कुशवाहा,आनंद तिवारी,फतेबहादुर दुबे,रामअवध प्रसाद,विजेन्द्र तिवारी शैलेश दुबे, रोहन गुप्ता ,कमलेश पटेल, शिब्बन शर्मा् गिरजानन्द सिंह रामनरेश ओझा,प्रदीप मिश्र, उमेश तिवारी सर्वजीत गुप्ता,जितेंद्र ,अनिल सिंह,विनोदा गुप्ता,नागेंद्र मोहन,एवं भाजपा के सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।,,फोटोभी हैं

No comments:
Post a Comment