संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
Ibn24x7news
भेलसर फैज़ाबाद - रूदौली तहसील क्षेत्र के गेरौंड़ा गांव में देश की गंगा जमुनी तहजीब हिन्दू मुस्लिम एकता व भाई चारा
का संदेश देने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव,व पूर्व रेल राज्य मंत्री दयानन्द शुक्ला, पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व विधायक रूदौली अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां ,छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली,कांग्रेस के नेता मुनीर खां व कारिब करनी ,मोहम्मद आरिफ,अब्दुल कय्यूम,नियाज अहमद,समी उल्लाह,अब्दुल जब्बार एडोकेट आदि होंगे। इस सम्मेलन की जानकारी मास्टर उजेर व माजिद अली ने दी ।
Ibn24x7news
भेलसर फैज़ाबाद - रूदौली तहसील क्षेत्र के गेरौंड़ा गांव में देश की गंगा जमुनी तहजीब हिन्दू मुस्लिम एकता व भाई चारा
का संदेश देने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव,व पूर्व रेल राज्य मंत्री दयानन्द शुक्ला, पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व विधायक रूदौली अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां ,छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली,कांग्रेस के नेता मुनीर खां व कारिब करनी ,मोहम्मद आरिफ,अब्दुल कय्यूम,नियाज अहमद,समी उल्लाह,अब्दुल जब्बार एडोकेट आदि होंगे। इस सम्मेलन की जानकारी मास्टर उजेर व माजिद अली ने दी ।
No comments:
Post a Comment