रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना बिहार
लोकआस्था का महान पर्व कहा जाने वाले छठl आपको बताते चले की जहा लोग छठ को लेकर घाट की सफाई में लगे है वही पटना नगर निगम के वार्ड 46 के वार्ड पार्षद पूनम शर्मा की नज़र बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पर नही पड़ी l जहा इस हाउसिंग के लोग छठ करते हैl जब इसकी पड़ताल ibn24x7 के बिहार पटना के रिपोर्टर अमन सिंह ने की तो होश
उड़ गए l इस हाउसिंग के स्थानीय लोगों ने बताया कि साफ़ सफाई की लेकर यहाँ कभी भी नगर निगम नही आता है l पर्व में भी नगर निगम के कर्मी झांकी मारने तक नहीं आये l स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कुछ लोगो द्वारा इस हाउसिंग की सफाई की गयी और ब्लीचिंग पाउडर खरीद कर लाया गया l जब की वार्ड 46 की पार्षद पूनम शर्मा के पास ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध थी lइस कार्य के समाजसेवी संजीव कुमार ,उपेंद्र कुमार एवम आशीष कुमार ने साफ़ सफाई की
लोकआस्था का महान पर्व कहा जाने वाले छठl आपको बताते चले की जहा लोग छठ को लेकर घाट की सफाई में लगे है वही पटना नगर निगम के वार्ड 46 के वार्ड पार्षद पूनम शर्मा की नज़र बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पर नही पड़ी l जहा इस हाउसिंग के लोग छठ करते हैl जब इसकी पड़ताल ibn24x7 के बिहार पटना के रिपोर्टर अमन सिंह ने की तो होश
उड़ गए l इस हाउसिंग के स्थानीय लोगों ने बताया कि साफ़ सफाई की लेकर यहाँ कभी भी नगर निगम नही आता है l पर्व में भी नगर निगम के कर्मी झांकी मारने तक नहीं आये l स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कुछ लोगो द्वारा इस हाउसिंग की सफाई की गयी और ब्लीचिंग पाउडर खरीद कर लाया गया l जब की वार्ड 46 की पार्षद पूनम शर्मा के पास ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध थी lइस कार्य के समाजसेवी संजीव कुमार ,उपेंद्र कुमार एवम आशीष कुमार ने साफ़ सफाई की
No comments:
Post a Comment