रिपोर्ट दिवाकर कुमार
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च आज बगहा 2 प्रखंड स्थित पोखरभिंडा छठ महापर्व को लेकर सभी लोग घाट को सजाने और तैयार करने में लगें थे ।पप्पू यादव छठ घाट को सजाने वाले लोगो में शामिल था। पोखरभिंडा छठ घाट पर भयानक हादसा हुआ और पंडाल
सजाते क्रम में पप्पू यादव बिजली के करंट के चपेट में आने से उसी वही मौत हो गईं।कहा जा रहा कि पोखरभिंडा बगहा 2 प्रखंड के पप्पू यादव छठ घाट पर सजावट कर रहा था कि अचानक बिजली के तार के चपेट में आ गया और वहाँ उपस्थित लोगो ने उसे जल्दी हॉस्पिटल पहुचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मारा हुआ घोषित कर दिया और इस घटना के बाद बगहा 2 प्रखंड के पोखरभिंडा गांव में मातम छाया हुआ हैं।
ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च आज बगहा 2 प्रखंड स्थित पोखरभिंडा छठ महापर्व को लेकर सभी लोग घाट को सजाने और तैयार करने में लगें थे ।पप्पू यादव छठ घाट को सजाने वाले लोगो में शामिल था। पोखरभिंडा छठ घाट पर भयानक हादसा हुआ और पंडाल
सजाते क्रम में पप्पू यादव बिजली के करंट के चपेट में आने से उसी वही मौत हो गईं।कहा जा रहा कि पोखरभिंडा बगहा 2 प्रखंड के पप्पू यादव छठ घाट पर सजावट कर रहा था कि अचानक बिजली के तार के चपेट में आ गया और वहाँ उपस्थित लोगो ने उसे जल्दी हॉस्पिटल पहुचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मारा हुआ घोषित कर दिया और इस घटना के बाद बगहा 2 प्रखंड के पोखरभिंडा गांव में मातम छाया हुआ हैं।
No comments:
Post a Comment