मेला क्षेत्र के आसपास के 40 किमी इलाके में हटेगा खुला तार - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, October 26, 2017

मेला क्षेत्र के आसपास के 40 किमी इलाके में हटेगा खुला तार

रिपोर्ट ibn24x7news
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन माघ मेला के आसपास के क्षेत्रों की पुरानी एलटी लाइन के खुले तारों को हटाकर उसके बदले एरियल बंच कंडक्टर (एबीसी) लगाएगा। विभाग की ओर से खुले तारों के बदले एबीसी लगाए जाने से दुर्घटनाओं को रोकने के साथ बिजली चोरी भी कम होगी। इससे पहले पावर कारपोरेशन ने शहर में चौक, जीरोरोड
इलाके में खुले तारों के बदले एबीसी लगवाया है।

पावर कारपोरेशन की ओर से एलटी लाइन के खुले तारों के बदले एरियल बंच कंडक्टर लगाने का फैसला 2019 में होने वाले कुंभ मेले का ध्यान में रखकर किया जा रहा है। विभाग की ओर से शासन के पास पुरानी एलटी लाइन के बदले एबीसी लगाने के लिए 448.98 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। खुले तारों को बदल देने से इन इलाकों में बिजली चोरी रोकी जा सकेगी। विभाग की ओर से नैनी के अरैल इलाके में भी एचटी लाइन को भूमिगत करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मेले के दौरान आसपास के क्षेत्रों दारागंज, आलोपीबाग, अल्लापुर, कीडगंज, बैरहना, तुलारामबाग, झूंसी आदि इलाकों में बहुत भीड़ रहती है। भीड़ बढ़ने पर धक्कामुक्की के कारण बिजली खंभों के डैमेज होने अथवा खंभों में करेंट उतरने का डर बना रहता है। एरियल बंच कंडक्टर लग जाने से दुर्घटनाओं से बचाया जा सकेगा। खुले तारों को बदल जाने से बिजली से जुड़ी दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here