रिपोर्ट ibn24x7news
बगहापश्चिमी चंपारण
की रिपोर्ट दिनांक 18.10.2017 सेमरा:- बगहा प्रखंड दो के वैराटी माई स्थान परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये बुधवार को शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्य बगहा विधायक सह सेवानिवृत पेट्रोलियम सचिव,भारत सरकार राघव शरण पाण्डेय ने किया है। निर्धारित समय पर विधायक राघव शरण पाण्डेय माई स्थान पहुंचे। उनके आगमन एंव मंच पर विराजमान होने के बाद सबसे पहले गाॅडविल स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाया तथा उन्हें माल्यार्पित किया। मंच
संचालन कार्यकर्ता संतोष यादव ने कि जबकि इस कार्यक्रम के व्यस्थापक बैरागी सोनबरसा पंचायत के मुखिया गोरखनाथ उरांव थे। उन्होंने बताया की सामुदायिक भवन का निर्माण अत्याधुनिक एंव भूकंपरोधी होगा।इसका निर्माण स्टील प्लेट से करने की योजना है।किसानों का एक शिष्टमंडल मौके पर विधायक से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
उनकी मानें तो सैंनिक सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के भुगतान में स्थानीय विभागीय कार्यालय द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। भुगतान संबंधी अड़चनों को दूर कराने के आग्रह के साथ हीं सरेह में विद्युत आपूर्ति चालू करने की मांग की गई । मालूम हो की वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट जंगल के किनारे किसानों की कृषि योग्य भूमि है। यह कृषि क्षेत्र नहरों से सिंचित ना होकर पूरी तरह वर्षा या पंप सेटों से सिंचाई पर निर्भर है। बरसात के भरोसे सिंचाई से कृषि नहीं हो सकती तथा पंप सेट से सिंचाई से उगाई जाने वाली फसल घाटे का सौदा है। किसानों की मानें तो सरेह में विद्युत आपूर्ति से फसलों की सिंचाई सुगम और सस्ता होगा। मशान नदी का गाइड बांध पिछले दिनों आई प्रलंयकारी बाढ़ में ध्वस्त हो गया था। जिससे क्षेत्र के कई ईलाके बाढ़ से अस्त व्यक्त हो गये थे। हरिहरपुर से लेकर कुह्मिया गांव तक मशान नदी के किनारे गाइड बांध जीर्णोद्धार की मांग की गई।इस शिष्ट मंडल का नेतृत्व स्थानीय मुखिया गोरखनाथ उरांव ने किया। शिष्ट मंडल में तपेश्वर यादव, विंध्याचल यादव, हंसदेव मिश्र, शेख अरसुल, इरशाद अंसारी आदि अन्य शामिल थे।
मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख बगहा दो के प्रेमनाथ उरांव, सुरेंद्र यादव, राजेश सिंह,बगहा नगर बीजेपी अध्यक्ष विजय गुप्ता,जिला अध्यक्ष बीजेपी बगहा राम सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रेमचंद तिवारी,जगन्नाथ उरांव,दरम्यान उरांव,रामेश्वर उरांव,राकेश राव, रवि शाही, अवधकिशोर मिश्र,पुजारी मनोज पान्डेय,रामेश्वर यादव, मोहनलाल राम,व् अन्य उपस्थित रहे।
बगहापश्चिमी चंपारण
की रिपोर्ट दिनांक 18.10.2017 सेमरा:- बगहा प्रखंड दो के वैराटी माई स्थान परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये बुधवार को शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्य बगहा विधायक सह सेवानिवृत पेट्रोलियम सचिव,भारत सरकार राघव शरण पाण्डेय ने किया है। निर्धारित समय पर विधायक राघव शरण पाण्डेय माई स्थान पहुंचे। उनके आगमन एंव मंच पर विराजमान होने के बाद सबसे पहले गाॅडविल स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाया तथा उन्हें माल्यार्पित किया। मंच
संचालन कार्यकर्ता संतोष यादव ने कि जबकि इस कार्यक्रम के व्यस्थापक बैरागी सोनबरसा पंचायत के मुखिया गोरखनाथ उरांव थे। उन्होंने बताया की सामुदायिक भवन का निर्माण अत्याधुनिक एंव भूकंपरोधी होगा।इसका निर्माण स्टील प्लेट से करने की योजना है।किसानों का एक शिष्टमंडल मौके पर विधायक से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
उनकी मानें तो सैंनिक सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के भुगतान में स्थानीय विभागीय कार्यालय द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। भुगतान संबंधी अड़चनों को दूर कराने के आग्रह के साथ हीं सरेह में विद्युत आपूर्ति चालू करने की मांग की गई । मालूम हो की वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट जंगल के किनारे किसानों की कृषि योग्य भूमि है। यह कृषि क्षेत्र नहरों से सिंचित ना होकर पूरी तरह वर्षा या पंप सेटों से सिंचाई पर निर्भर है। बरसात के भरोसे सिंचाई से कृषि नहीं हो सकती तथा पंप सेट से सिंचाई से उगाई जाने वाली फसल घाटे का सौदा है। किसानों की मानें तो सरेह में विद्युत आपूर्ति से फसलों की सिंचाई सुगम और सस्ता होगा। मशान नदी का गाइड बांध पिछले दिनों आई प्रलंयकारी बाढ़ में ध्वस्त हो गया था। जिससे क्षेत्र के कई ईलाके बाढ़ से अस्त व्यक्त हो गये थे। हरिहरपुर से लेकर कुह्मिया गांव तक मशान नदी के किनारे गाइड बांध जीर्णोद्धार की मांग की गई।इस शिष्ट मंडल का नेतृत्व स्थानीय मुखिया गोरखनाथ उरांव ने किया। शिष्ट मंडल में तपेश्वर यादव, विंध्याचल यादव, हंसदेव मिश्र, शेख अरसुल, इरशाद अंसारी आदि अन्य शामिल थे।
मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख बगहा दो के प्रेमनाथ उरांव, सुरेंद्र यादव, राजेश सिंह,बगहा नगर बीजेपी अध्यक्ष विजय गुप्ता,जिला अध्यक्ष बीजेपी बगहा राम सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रेमचंद तिवारी,जगन्नाथ उरांव,दरम्यान उरांव,रामेश्वर उरांव,राकेश राव, रवि शाही, अवधकिशोर मिश्र,पुजारी मनोज पान्डेय,रामेश्वर यादव, मोहनलाल राम,व् अन्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment