*नगर विकास मंत्री ने किया 25 करोड़ की लागत की 31 योजनाओं का शिलान्यास व् 5 योजनाओं का लोकार्पण* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 18, 2017

*नगर विकास मंत्री ने किया 25 करोड़ की लागत की 31 योजनाओं का शिलान्यास व् 5 योजनाओं का लोकार्पण*

संवाददाता- मो0 आलम ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैज़ाबाद - यह बातें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करने एंव तमाम योजनाओं के शिलान्यास एंव लोकार्पण के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर रुदौली आए नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कही।नगर विकास मंत्री  का कार्यक्रम रुदौली के डाक बंगले पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे रूदौली विधायक राम चंद्र यादव के साथ कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने  नगर विकास मंत्री को स्मृति चिन्ह भेटकर
स्वागत किया।  जिसमे मुख्यतः भा0ज0पा0 के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने नगर विकास मंत्री को अंगवस्त्र व् गदा व् राम दरबार भेंट किया,  जिसपर संचालक आशीष शर्मा ने कहा कि रूदौली के विकास के रास्ते में जितने भी अशुर आएंगे मंत्री जी इसी गदे से उनका सफाया करेंगे।विधायक राम चंद्र यादव ने से सम्बोधन करते हुए कहा कि गत सरकारे अपने कारनामों की वजह अपनी सरकार गवाँ बैठे है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई अपना निजी एजेण्डा नही है यह गरीब जनता के ऐजेण्डे को लेकर चलती है।उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश मे सरकार बनाने के बाद फिजूल खर्चों, ऐशोआराम के खर्चो को कम करते हुए उत्तर प्रदेश के किसानों का 1,00,000 रुपए तक का कर्जा माफ किया। उन्होने  प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि इन लोगो घर बनाने के लिए 2,50,000-2,50,000 रुपये मिलेंगे जिसमे से 1,00,000 रुपए की राशि आज,  घर की छत पडने पर 1,00,000 तथा 50,000 रुपए घर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मिलेगा।  उन्होंने साफ तौर कहा कि 1,00,000 रुपये राज्य सरकार एवं 1,50,000 रुपये केन्द्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल लाभार्थियों की कुल संख्या  713 है। वही दूसरी ओर स्वछता अभियान को ध्यान में रखते हुए लोगो से आस पास सफाई रखने की अपील की एंव रूदौली नगरपालिका में कूडेदान देने की बात कही साथ मे ही पब्लिक स्थानों पर शौचालय बनवाने के लिए कहा।
    उन्होने अन्य राजनीतिक पार्टियों सपा,बसपा,कांग्रेस  पर निशाना साधते हुए कहा कि ये  सब फ्यूज ट्रांसफार्मर हैं अगर आप इनसे आपना कनेक्शन रखेंगे तो आपके घर में रोशनी नही होगी,  खुशहाली नही आएगी आप सही ट्रांसफार्मर से कनेक्शन रखेंगे तो आप के घर में रोशनी भी आएगी और खुशहाली भी आएगी।नगर विकास मंत्री ने अन्त में जनता से अपील की रूदौली मे जो भी भाजपा के चुनाव चिन्ह के साथ चेयरमैन पद का उम्मीदवार के तौर पर आए उसको आप अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाए और हम नगर का विकास रुकने नहीं देंगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक राम चन्द्र यादव , इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी, सर्वजीत सिह,राजेश गुप्ता,अशोक कसौंधन, अजीत प्रताप सिंह,सुरेश श्रीवास्तव,कुलदीप सोनकर,आशीष शर्मा,मनीष चौरसिया,निर्मल सिंह,सचिदानन्द,वीरेंद्र शर्मा व् राम किशन लोधी के साथ साथ समस्त समर्थक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here