रिपोर्ट ibn24x7news
बगहा पश्चिमी चंपारण
बगहा नगर में कल धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर कालीघाट स्थान वार्ड नंबर 2 नारायणी के तट पर "नैतिक जागरण मंच" के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आरती सहित दीपदान किया गया। इसमे 2000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। और महाआरती को सफल बनाया। आप सभी भाग लेने वाले भक्तों का हृदय से अभिनंदन ।आप सभी को धनवंतरी और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। मां नारायणी आप सभी को पापमुक्त करें ।भगवान की भक्ति आपको प्राप्त हो।इन्ही शुभकामनाओं के साथ आपका"नैतिक जागरण मंच बगहा। नैतिक
जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक कहा कि ककार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।। यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति ।। ....अर्थात कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को यमराज के निमित्त दीपदान करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है ।। इस सन्दर्भ मे एक पौराणिक कथा है कि राजा हेम की पत्नी ने जब पुत्ररत्न को जन्म दिया तो ब्राह्मणों ने बताया कि इस बालक का जिस दिन विवाह होगा उसके ठीक चौथे दिन इसकी अकाल मृत्यु हो जायेगी ।। राजा ने पुत्रमोह के कारण बालक को यमुना जी के किनारे एक गुफा में ब्रह्मचारी के रूप में पालन पोषण कराने का निर्णय किया ।। युवा होने पर एक बार राजा हंस की पुत्री यमुना को देखकर राजकुमार मोहित हो गया और उससे गन्धर्व विवाह किया ।। लेकिन चौथे दिन ही अचानक उसकी अकाल मृत्यु हो गई ।। उस नवविवाहिता स्त्री के करुण क्रंदन से यमदूतों का भी ह्रदय काप उठा उन्होंने यमराज से पूछा कि प्रभु क्या अकाल मृत्यु से छुटकारा पाने का कोई उपाय नहीं है तब यमराज ने कहा कि जो भी व्यक्ति कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को किसी भी पवित्र नदी में दीपदान करेगा उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं होगा। इस महाआरती में मंच के अरुण कुमार सिंह,निप्पू कुमार पाठक, अरविंद कुमारसिंह,हरि किशुन जी,मनोज ठाकुर,संजू पांडे, हृदयानंद दुबे,नंदलाल प्रसाद,श्री नारायण पाठक,बेचू पाठक, चुन्नू पाठक,मिथिलेश पांडे,मनीष पटेल,सुमन पांडे,टुनटुन कु.गुप्ता,राकेश तिवारी,पारसनाथ जयसवाल आदि कई गणमान्य व्यक्ति लोग मौजूद थे
बगहा पश्चिमी चंपारण
बगहा नगर में कल धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर कालीघाट स्थान वार्ड नंबर 2 नारायणी के तट पर "नैतिक जागरण मंच" के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आरती सहित दीपदान किया गया। इसमे 2000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। और महाआरती को सफल बनाया। आप सभी भाग लेने वाले भक्तों का हृदय से अभिनंदन ।आप सभी को धनवंतरी और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। मां नारायणी आप सभी को पापमुक्त करें ।भगवान की भक्ति आपको प्राप्त हो।इन्ही शुभकामनाओं के साथ आपका"नैतिक जागरण मंच बगहा। नैतिक
जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक कहा कि ककार्तिकस्यासिते पक्षे त्रयोदश्यां निशामुखे ।। यमदीपं बहिर्दद्यादपमृत्युर्विनश्यति ।। ....अर्थात कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को यमराज के निमित्त दीपदान करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है ।। इस सन्दर्भ मे एक पौराणिक कथा है कि राजा हेम की पत्नी ने जब पुत्ररत्न को जन्म दिया तो ब्राह्मणों ने बताया कि इस बालक का जिस दिन विवाह होगा उसके ठीक चौथे दिन इसकी अकाल मृत्यु हो जायेगी ।। राजा ने पुत्रमोह के कारण बालक को यमुना जी के किनारे एक गुफा में ब्रह्मचारी के रूप में पालन पोषण कराने का निर्णय किया ।। युवा होने पर एक बार राजा हंस की पुत्री यमुना को देखकर राजकुमार मोहित हो गया और उससे गन्धर्व विवाह किया ।। लेकिन चौथे दिन ही अचानक उसकी अकाल मृत्यु हो गई ।। उस नवविवाहिता स्त्री के करुण क्रंदन से यमदूतों का भी ह्रदय काप उठा उन्होंने यमराज से पूछा कि प्रभु क्या अकाल मृत्यु से छुटकारा पाने का कोई उपाय नहीं है तब यमराज ने कहा कि जो भी व्यक्ति कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को किसी भी पवित्र नदी में दीपदान करेगा उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं होगा। इस महाआरती में मंच के अरुण कुमार सिंह,निप्पू कुमार पाठक, अरविंद कुमारसिंह,हरि किशुन जी,मनोज ठाकुर,संजू पांडे, हृदयानंद दुबे,नंदलाल प्रसाद,श्री नारायण पाठक,बेचू पाठक, चुन्नू पाठक,मिथिलेश पांडे,मनीष पटेल,सुमन पांडे,टुनटुन कु.गुप्ता,राकेश तिवारी,पारसनाथ जयसवाल आदि कई गणमान्य व्यक्ति लोग मौजूद थे

No comments:
Post a Comment