*✍संवाददाता-मो0 आलम भेलसर(फैजाबाद}*
*फैजाबाद २६* छात्रनेता शिवेंद्र सिंह पर दर्ज जानलेवा हमला के विरोध में छात्रा नेताओं का आक्रोश सड़क पर दिखा। साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने का आरोप लगाते हुए छात्र नेताओं व शिवेंद्र समर्थकों ने कोतवाली नगर का घेराव शुरू कर दिया। कोतवाली का घेराव कर हंगामा कर रहे छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी उठानी पड़ी। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
*आरोपी छात्र नेता के अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह*ने कोतवाली नगर में सिटी मजिस्ट्रेट सीएल मिश्र व एएसपी विक्रांतवीर से वार्ता की। अधिवक्ता ने शिवेंद्र और बोनी सिंह का पक्ष अधिकारियों के सामने रखा। अभिषेक सिंह की ओर से बोनी सिंह के फोन पर दी गई धमकी की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी। अधिवक्ता व छात्र नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट व एएसपी को तहरीर सौंपते हुए शीवेंद्र सिंह की ओर से भी मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। अधिकारियों ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कोतवाली नगर क्षेत्र के शिवनगर कॉलोनी निवासी अभिषेक सिंह व उनके साथी मनीष तिवारी पर गत 23 सितंबर को जानलेवा हमले का मामला सामने आया था। अभिषेक की तहरीर पर कोतवाली नगर में शिवेंद्र सिंह, बोनी सिंह सहित उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे के विरोध में मंगलवार को साकेत महाविद्यालय के छात्रनेताओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र कोतवाली पहुंच प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। उन्हें धारा 144 लागू होने का हवाला देकर वापस जाने को कहा, लेकिन छात्र नेताओं का आक्रोश बढ़ता गया। कोतवाली के बाहर हंगामा कर रहे छात्र नेताओं को खदेडऩे के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
*शिवेंद्र के अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह का कहना है* कि शिवेंद्र के साथी बोनी सिंह उर्फ विवेक के मोबाइल पर अभिषेक सिंह ने घटना से पूर्व कई बार फोन किया। बोनी व शिवेंद्र को जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी रिकार्डिंग भी मौजूद है। अपने को फंसता देख अभिषेक ने साजिश के तहत स्कार्पियो वाहन से शिवेंद्र के वाहन में टक्कर मार रोकने का प्रयास किया। घटना के वक्त शिवेंद्र वाहन में मौजूद नहीं थे। ये मुकदमा सत्ता पक्ष से जुड़े एक सफेदपोश के इशारे पर दर्ज कराया गया है। कोतवाल अमर सिंह का कहना है कि तहरीर व रिकार्डिंग मिली है। जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment