*✍ संवाददाता-मो0 आलम (फैजाबाद}*
*फैजाबाद २६सितम्बर।* *जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार* ने दुर्गापूजा, दशहरा व मोहर्रम को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने आग संबंधी दुर्घटनाओं से बचने के लिए दुर्गापूजा पंडालों का निर्माण भारतीय मानक के तहत कराए जाने का निर्देश दिया। कैंप कार्यालय बैठक में जिलाधिकारी ने बिजली, सड़क, सफाई, सुरक्षा पेयजल आदि के संबंध में आए सुझावों का अनुपालन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। नगर निगम को निर्मली कुंड एवं नयाघाट अयोध्या विर्सजन स्थल पर प्रकाश, सफाई, चूना, टैंकर आदि की आवश्यक व्यवस्था करने को कहा। बैठक में एडीएम सिटी ¨वध्यवासिनी राय, एसपी सिटी अनिल कुमार सिसोदिया, सीएमओ एके गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
*राजकीय इंटर कॉलेज* परिसर की सफाई व प्रकाश व्यवस्था, दाल मंडी मोहल्ले में ताजिया के पास मिट्टी का ढेर हटाने समेत मोहर्रम जुलूस के अन्य रास्तों की खामियों को दूर करने का निर्देश दिया। मोहर्रम एवं दुर्गापूजा विसर्जन के समय सफाई कराने पर उनका विकशेष जोर रहा। जिलाधिकारी ने सरयू नहर खंड को निर्मली कुंड विसर्जन स्थल के प्लेट फार्म, बैरीके¨टग व बाढ़ कार्य खंड को अयोध्या के विसर्जन स्थल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पावर कार्पोरेशन बिजली आपूर्ति के साथ ढीले तारों को कसने व अयोध्या में अंडर ग्राउंड केबिल के लिए खुदे गड्ढों को बंद के लिए कहा।
*गोसाईंगंज* में विसर्जन स्थल की व्यवस्था ¨सिचाई विभाग को सौंपी। दुर्गापूजा का पंडाल बिजली लाइन के नीचे एवं ट्रांसफार्मर के नजदीक न निर्माण कराने को कहा गया। पंडाल की ऊंचाई तीन मीटर से कम नहीं होनी चाहिए। पंडाल में कम से कम दो निकास होगें, जो 2.5 मीटर से कम नहीं होंगे। आतिशबाजी पंडाल के पास वर्जित होगी। दुर्गापूजा पंडाल के पास कम से कम 200 लीटर पानी ड्रम में, दो बाल्टी व छह बोरी बालू अवश्य सुरक्षा के ²ष्टि से रखना होगा।

No comments:
Post a Comment