*सीओ ने ग्राम सुरक्षा समितियों एस7व एस 10 के सदस्यों को सक्रिय करने पर दिया बल* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, September 26, 2017

*सीओ ने ग्राम सुरक्षा समितियों एस7व एस 10 के सदस्यों को सक्रिय करने पर दिया बल*



संवाददाता-मो0 आलम भेलसर( फैजाबाद)
Ibn24x7news

भेलसर फ़ैज़ाबाद - कोतवाली रूदौली परिसर में क्षेत्राधिकारी रूदौली ने मातहतों के साथ मीटिंग कर ग्राम सुरक्षा समिति व एस 7 व् एस 10 के सदस्यों को सक्रिय करने पर बल दिया।
क्षेत्राधिकारी ने मीटिंग में कहा कि दुर्गा पूजा ,दशहरा व् मुहर्रम को शकुशल संपन्न कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है उन्होंने कहा कि विजय दशमी के समय व् दुर्गा पूजा विसर्जन के समय और मोहर्रम के जुलूसों में ग्राम सुरक्षा समिति व् एस 7,एस 10 के सदस्यों की मदद ली जाये उनकी इस मौके पर सक्रीय भूमिका होनी चाहिए।जो सदस्य सक्रीय नहीं  रहेंगे उनके स्थान पर नए तेज़ तर्रार  लोगो को इसमें शामिल किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी ने यह भी कहा कि कुछ लोग यू पी 100 को फर्जी सूचना दे रहे है ऐसे लोगो  को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।इस मीटिंग में कोतवाल जयवीर सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक अखलेश पांडे ,चौकी इंचार्ज किला विनोद कुमार सिंह,नयागंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह,भेलसर चौकी इंचार्ज अंजेश सिंह,शुजागंज चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक शमशाद अली सहित समस्त इस्टाप उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here