*सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : सीओ रुदौली* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, September 26, 2017

*सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : सीओ रुदौली*


संवाददाता-मो0 आलम भेलसर (फैजाबाद}
Ibn24x7news

 भेलसर फैजाबाद - रूदौली पुलिस  क्षेत्रा आधिकारी  धनन्जय सिंह  कुशवाहा ने  बताया कि आज कल सोशल मीडिया, वाट्स एप, फेसबुक आदि पर ऐसी पोस्ट अपलोड/शेयर कर दी जाती है जो निराधार होने के साथ ही सामाजिक सौमनस्य एवं सौहार्द को बिगाड़ने वाली होती है। ऐसी विषय वस्तु के प्रचार-प्रसार से जहां जन सामान्य के भ्रमित होने की सम्भावना बनी रहती है वहीं इससे लोकशान्ति व्यवस्था भी प्रभावित होती है।जो भी व्यक्ति/ मीडिया किसी भी प्रकार से भ्रम अथवा अफवाह फैलाने वाली सूचना प्रसारित करेगा, जिससे कि अमन व शांति , सामाजिक सौहार्द बिगड़े की संभावना होती है, तो उस व्यक्ति अथवा ग्रुप एडमिन के विरूद्ध संगीन धाराओं के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सीओ ने  क्षेत्र की आम जनता से आग्रह  किया कि ऐसी किसी सूचना के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस प्रशासन व स्थानीय थाने को  तुरन्त अवगत करायें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here