रिपोर्ट
आलोक यदुवंशी
रुद्रपुर(देवरिया) - रुद्रपुर बाढ़ क्षेत्र द्वाबा के 52 गांव में जल त्रासदी तो कम हो गयी है लेकिन परेशानिया और बढ़ती जा रही है। पानी कम होने से जहा जल मार्ग के संसाधन ठप हो गए वही पानी के ठहराव व सड़न से मछरों का प्रकोप और जनजनित बीमारिया अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में टीम बनाकर दवाओं का वितरण कराया जा रहा है जो नाकाफ़ी साबित हो रहा है। रविवार को देवरिया नगर पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष अलका सिंह ने पचलड़ी से पलिया तक बांधो पर लंच पैकेट, साड़िया, बच्चों को कपड़े टॉफी बिस्किट लईया आदि समानो का वितरण की। इस दौरान भाजयुमो के पूर्व प्रदेश संयोजक मणिन्द्र नारायण सिंह मोनू, गौरीबाजार प्रधान संघ के अध्यक्ष विश्व विजय निषाद, बैभव सिंह सोले, अजय सिंह अन्नू, अनिरुद्ध चौधरी, सिंटू सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment