रिपोर्ट
आलोक यदुवंशी
देवरिया - खूखुन्दु थाना क्षेत्र के बैरौना चौराहे के दो सौ मीटर दक्षिण देवरिया दुबे गावँ के समीप देवरिया की तरफ से जा रहे भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हा टा निवासी अशोक सिंह पुत्र परमहंस सिंह देवरिया से बाजार करके घर आ रहे थे।तभी पीछे से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया।अगल बगल के लोगो ने100नंबर पर फ़ोन किया बीस मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुँच घायल को जिला अस्पताल पहुचाया सूत्रो के हवाले से मिली खबर के अनुसार इलाज के दौरान मौत हो गयी चुकी अशोक सिंह बहुत ही मिलनसार व दयालु व घर के कमाऊ बेटे ठेपिता परमहंस सिंह जी की दोने आँखों से दिखाई नही देता एक तरह से उस घर पर ग्रहण लग गया उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई।पत्नी इंद्रावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment