*भेलसर फैजाबाद - बकरीद को लेकर पटरंगा थाने व बाबा बाजार चौकी पर आयोजित हुई  शांति समिति की बैठक* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, August 30, 2017

*भेलसर फैजाबाद - बकरीद को लेकर पटरंगा थाने व बाबा बाजार चौकी पर आयोजित हुई  शांति समिति की बैठक*

भेलसर  फैजाबाद - आगामी बकरीद के मद्देनजर पटरंगा थाना परिसर व बाबा बाजार चौकी पर  उपजिलाधिकारी गिरिजेश चौधरी व सीओ धनंजय कुशवाहा की अगुवाई में शांति कमेटी की एक बैठक सोमवार की देर शाम क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एक बार  पुनः रुदौली सर्किल के क्षेत्राधिकारी बनाये गए सीओ धनंजय सिंह  कुशवाहा ने कहा कि इस क्षेत्र के बारे में मैं पूर्व से परिचित हूं।यहां सभी त्योहार सभी धर्मो के लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की पूर्व से चली आ रही परम्परा वाकई सराहनीय है।ऐसे ही सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वातावरण का निर्माण वगैर समाज के प्रबुद्धजनों के सहभागिता से संभव नहीं हो सकता।इस सहभागिता में आप सभी प्रशासन की मदद करते हैं और प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त रहती है।फिर भी आपको लगे कि प्रशासन को कोई अपेक्षित सुझाव दिया जा सकता है तो निश्चित तौर पर आप हमें दें।बैठक के दौरान सीओ ने स्पष्ट कहा कि इस क्षेत्र में यदि कोई भी अराजक तत्व अमन में खलल डालने की कोशिश भी की तो उसकी जगह सीधे जेल ही होगई।वहीं इस मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी गिरिजेश चौधरी ने कहा कि ये रुदौली का इतिहास रहा है कि चाहे हिन्दू का पर्व हो या फिर मुसलमान का, सबके सब एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने की प्रवृत्ति रखते हैं।यही कारण है कि यहा का हर पर्व शाति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ है।इन्होंने बकरीद त्योहार पर कोई नई परम्परा की शुरुवात न करने की अपील की है।इस मौके पर थानाध्यक्ष पटरंगा शमशेर सिंह,बाबा बाजार चौकी प्रभारी रमापति सिंह हाइवे चौकी प्रभारी राघुवेन्द्र यादव के अलावा राजू राव,राजेश मिश्र राकेश पटेल गुरु प्रसाद यादव सचिन गुर्जर नसीम खाँ सैय्यद तामीर अहमद रमेश चंद्र गुप्ता राम सुमिरन प्रभात वर्मा मास्टर उजेर अहमद राम प्रेस यादव अशोक तिवारी राम लखन आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here