*पुलिस चौकी शुजा गंज में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, August 30, 2017

*पुलिस चौकी शुजा गंज में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*

भेलसर(फैज़ाबाद)- कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी शुजागंज में आज अपराह्न पीस कमेटी की मीटिंग सीओ रुदौली की अध्यक्षता में संपन्न हुई।मीटिंग का मुख्य बिन्दु था ईदुल अज़हा पर्व में भाईचारा व आपसी सौहार्द को बनाये रखना।क्षेत्राधिकारी रुदौली धनन्जय सिंह कुशवाहा ने कहा क़ि क़ुरबानी के मौके पर  प्रतिबंधित पशुओं का इस्तेमाल क़तई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वहीं कोतवाल रुदौली जयवीर सिंह जी ने कहा कुर्बानी करके मलबे को ऐसे स्थान पर् रखदें ताकी गन्दगी न फैले।स्वच्छता को बनाये रखे।आखिर में एस डी एम् रुदौली ने मीटिंग समाप्त करने के उपरान्त वहाँ मौजूद सभी सम्मानित ग्रामीणो व ग्राम प्राधानो   को ईदुल अज़हा पर्व कि शुभकामना के साथ गंगा जमुनी तहज़ीब व एकता बनाये रखने की बात कही। मीटिंग में मौजूद एस डी  एम् रुदौली ग्रिजेश चौधरी सीओ धनंजय सिंह कुशवाहा रुदौली कोतवाल जयवीर सिंह चौकी इंचार्ज शुजागंज अजेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल जी एस पाण्डेय संवाददाता अबूबकर खान, शाहिद अली, डॉ शोभालाल, मो आरिफ व प्रधानो में शकील अहमद अरविन्द वर्मा ,ताहिर खान ,धर्म राज निषाद एवं समस्त ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद थे।
मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here