*देवरिया - विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से गई प्राइवेट लाइन मैन की जान* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, July 2, 2017

*देवरिया - विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से गई प्राइवेट लाइन मैन की जान*

देवरिया में शनिवार की रात एक और लाइनमैन की जान चली गई। जिले में तीसरे लाइनमैन की मौत फाल्ट जोड़ते समय करंट आ जाने से हुई है। घटना के बाद उपकेन्द्र पर तैनात कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो गए।सड़क पर लाइनमैन का शव रख ग्रामीणों ने लगाया दो घंटे जाम पड़री गांव के रहने वाले अमरेश भटनी उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन के रुप में तैनात थे। शनिवार की रात बरसात आने के बाद नगर की आपूर्ति ठप हो गई। फोन आने पर विभाग के एक अन्य कर्मचारी के साथ अमरेश शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक करने गया। साहोपार गांव के पास खम्भे पर चढ कर तार जोड़ने लगा। इसी दौरान बिजली आ जाने से वह बुरी तरह से झुलस गया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लाइनमैन की मौत की खबर मिलते ही अफरा-तफरी मच गई । उपकेंद्र पर ड्यूटी कर रहा एसएसओ ताला जड़कर भाग निकला। मौत की खबर मिलते ही अमरेश के परिवार में कोहराम मच गया। आए दिन हो रही लाइनमैनों के साथ हो रही दुर्घटनाओं पर विभाग के अधिकारी मौन बने हुए हैं। इससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हैं। एक सप्ताह पूर्व बैतालपुर उपकेंद्र में दो लाइनमैनों की मौत हो गई थी जिसके बाद एमडी के निर्देश पर जेई और एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here