*देवरिया(खुखुन्दू) - दुधमुहे बच्चे को लामर ने नोच नोच कर मार डाला* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, July 3, 2017

*देवरिया(खुखुन्दू) - दुधमुहे बच्चे को लामर ने नोच नोच कर मार डाला*


खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में पहली जुलाई की आधी रात मे झोपडी में घुस कर लामर २०दिन के दुधमुंहे बच्चे को उठाकर नोच-नोच कर खा गये ।प्राप्त विवरण में बताया गया है कि गाँव के उत्तर तरफ  नदी के किनारे झोपडी डाल कर लम्बे समय से रह रहे थे ।शनिवार की आधी रात्रि को लामर राजू नट के घर में घुसकर उसके दधमुंहे बच्चे कोउठाकर अपना आहार बना लिया। घटना कीजानकारी होने पर ग्रामीण नदी के किनारे रात को खोजते हुए गये ।लेकिन रास्ते में खून के धब्बे.व कुछ माँस का टुकडा मिला।इस सम्बन्ध में ग्रामप्रधान दीनानाथ पाल ने बताया कि घटना सही है इसकी सूचना थाने पर भी दे दी गयी है ।अब राजू नट द्वारा भी थाने पर लिखित तहरीर दे दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here