*फैजबाद(भेलसर) - पीड़ित को इंसाफ न मिलने पर मुख्यमंत्री व डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, July 2, 2017

*फैजबाद(भेलसर) - पीड़ित को इंसाफ न मिलने पर मुख्यमंत्री व डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार*

भेलसर फैज़ाबाद - पटरंगा थाना छेत्र के मकनगंज जखोली निवासी मोहम्मद शमी पुत्र बहरैची  को  9 माह बाद स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर उसने  पुलिस उप महानिरीक्षक फैज़ाबाद व माननीय  मुख्य मंत्री  उत्तर प्रदेश को देकर न्याय  की गोहर लगाई है और  बलात्कार के आरोपी पर  कार्यवाही की मांग की है प्रार्थना पत्र में शमी ने लिखा है कि 6/10/16 को समय लगभग ,सात  बजे शाम को गांव के ही कृष्ण कुमार यादव पुत्र बाबू लाल ने मेरी नाबालिग पुत्री कुमारी फुलबानों के साथ प्रार्थी के ही हाते में घुस कर बलात्कर किया था जिसकी रिपोर्ट मु, अ, सँ, 326/16 धारा 376,511,506 में पटरंगा थाने में दर्ज हुई लेकिन थाना पटरंगा की स्थानीय पुलिस कोई कार्य वाही नहीं  कर रही है  लेकिन  पुलिस द्दारा कोई कार्यवाही  न होने से अभियुक्त के हौसले बढ़े हुए हैं और वह बेखौफ होकर खुले आम घूम रहा है और प्रार्थी पर मुकदमा उठा लेने की बराबर धमकी दे रहा है और मुकदमा न उठाने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहा है ताज्जुब की बात तो यह है कि पटरंगा पुलिस ने लगभग 9 माह बाद तक बलात्कार के आरोपी पर मुकदमा लिखने के बाद भी आज तक  कोई कार्यवाही  नही की इससे यह साफ़ है कि 9 माह में आरोपी पर कार्यवाही न करना यही दर्शाता है कि मुख्य मंत्री लाख कोशिस करलें लेकिन पटरंगा पुलिस उनके सपने को कभी साकार नहीं होने देगी और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय  थाना  पटरंगा  की पुलिस स्वंय अपराधियों के दबाव में कार्य कर रही है ।रिपोर्टर- मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here