मोहम्मदी नगर पालिका परषिद की चारदीवारी के अंदर ही इंडिया मार्का नल कवाड़ के नीचे दबा हुआ दिखाई दे रहा है आपको बताते है कि नगर पालिका की चारदीवारी के अंदर मेन गेट के पास सरकारी नल है लेकिन वह कवाड़ बाँस से दबा हुआ है कि इतनी भीषण गर्मी में हर आदमी पानी के लिए तरस रहा है तब नगर पालिका परिषद में लगे सरकारी नल का क्या हाल है क्या नगर पालिका अध्यक्ष को भी दिखाई नहीं पड़ता
रिपोटर अंकार सिंह
रिपोटर अंकार सिंह
No comments:
Post a Comment