भेलसर फैज़ाबाद। रुदौली कोतवाली की भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव की एक युवती लापता उसकी तलाश में भटक रही उसकी मां ।शहबाज पुर निवासिनी श्री मती रेनू दूवे पत्नी संजय दूवे ने कोतवाली रुदौली के समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2/6/17को मेरी पुत्री कुमारी अर्चिता दूवे (अन्नू)14वर्ष जो पीडीटेक्निकल इंटर कालेज खैरन पुर की कक्षा 10 की छात्र थी जो प्रातः सुबह लगभग 5बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है मैंने काफ़ी खोज बीन की लेकिन मेरी बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला।जब मैंने अपने घर में रखे समान व जेवरात को देखा तो मेरे होश उड़ गए मेरे जेवर चार मंगल सूत्र ,एक हार,,दो अंगूठी ,तीन पाजेब ,नाक की नथनी ,एक कान का झाला ,माथ बेदी व दो सौ रुपया भी मेरी लड़की अपने साथ लेकर गई है और 2/6/17 को एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे मोबाइल नम्बर पर लगभग एक बजे दिन में मिस्डकॉल आई तो मैंने इसकी खोज बीन की तो मेरे चौराहे पर एक दुकान वाले ने बताया कि लड़की रुदौली रेलवे स्टेशन जाना चाहती है महिला ने अपनी गायब पुत्री को बरामद कर आवश्यक कार्य वही की मांग की है
रिपोर्ट मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
रिपोर्ट मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment