अनियंत्रित हो बाइक गिरी यूवक घायल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, June 3, 2017

अनियंत्रित हो बाइक गिरी यूवक घायल

देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम छपियॉ बघेल के समीप दिन षुक्रवार को दोपहर लगभग 20.20 बजे एक वाइक सवारअनियंत्रित हो गिर गया जिससे वह घायल हो गया।बता दे कि षुकवार की को महबुव पुत्र मोहम्मुदीन ग्राम सबलगंज थाना खामपार जनपद देवरिया निवासी एक पल्सर बाइक वाहन संख्या यूपी053.बी0ए0 140 से कहीं जा रहा था कि अनियंत्रित होकर एक बाइक जा पहले से खड़ी थी उसमें टककर मार दिया, जिससे वह घालय हो गया अन्दरूनी चोटें भी आई है, मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने एम्बुलेंस से उसे नजदीकी चिकित्सा केन्द्र भाटपार रानी ईलाज के लिये भेज दिया। मौजूद लोगों ने बताया कि यूवक नषे की हालत में था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here