फैज़ाबाद शार्ट । सर्किट से आग लगी जिसके चपेट मे आने से तीन घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, May 19, 2017

फैज़ाबाद शार्ट । सर्किट से आग लगी जिसके चपेट मे आने से तीन घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई

फैज़ाबाद । पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौड़ा गॉव में शुकवार दोपहर मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसके चपेट मे आने से तीन घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गयी
    बताया जाता है कि दोपहर लगभग दो बजे गेरौड़ा निवासी मो. तनबीर के घर से बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी जब तक लोग आग बुइाते तब तक आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया और अपने चपेट मे मो.हसीब व मुजीब के घर को चपेट मे ले लिया और घर मे रखी सारी गृहस्थी जल कर राख हो गयी बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका वही ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहिद मियॉ के द्वारा सूचना तहसील प्रशासन को दी गयी लेकिन खबर लिखे जाने तक तहसील प्रशासन गॉव नही पहुच सका गॉव में अफवाहों का बाजार गर्म है जबकि तहसील दार ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने बताया कि अनीश और सियाराम दो लोग मौके पर गये थे क्षति का आकलनं कर लिया गया है कल चेक उन लोगो को मिल जायेगा जबकि बिजली बिभाग के जेई व एसड़ीओ का मोबाइल बंद होने के कारण सम्पर्क नही हो सका सूचना पर डायल 100 पी आर वी 928 के दरोगा सूरज मड़ी तिरपाठी व हमराही राजेश कुमार ,और सादिक अली भी घटना स्थल पर पहुंचे ।रिपोर्टर - मो0 आलम(फैज़ाबाद )

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here