गौरीबाजार । असनर में कमिश्नर की चौपाल के ग्रामीण आपस में भिड़ गए - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, May 19, 2017

गौरीबाजार । असनर में कमिश्नर की चौपाल के ग्रामीण आपस में भिड़ गए

गौरीबाजार के असनर में कमिश्नर की चौपाल के तत्काल बाद शुक्रवा को ग्रामीण आपस में भिड़ गए। ग्रामीणों ने एक दूसरे से जमकर हाथापाई की। खूब गाली गालौज की और एक दूसरेपर कुर्सिंयां फेंकी। काफी मेहनत के बाद ग्राम प्रधान ने किसी तरह लोगों को काबू में किया। विवाद कमिश्नर के सामनेकी गई शिकायत को लेकर हुआ।कमिश्नर अनिल कुमार ने असनहर में चौपाल लगाया था। इनके साथ जिलाधिकारी सुजीत कुमार, सीडीओ राजेश कुमार त्यागी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कुछ लोगों ने इंडिया मार्का हैण्ड पंप के दूषित जल देने, ब्लीचिंग पाउडरका छिड़काव न होने, ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण करने सहित कई मामलों की शिकायत की। इसके चलते कुछ लोग नाराज हो गए। कमिश्नर के गांव से बाहर निकलते ही ग्रामीण आपस में भिड़ गए। एक दूसरे से हाथापाई के साथ ही गाली गालौज करने लगे। एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। इसके चलते अफरा तफरी मच गई और चौपाल में आए ग्रामीणइधर- उधर भागने लगे। ग्राम प्रधान माधुरी देवी ने बीच बचाव कर विवाद शांत कराया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here