देवरिया । रिश्तेदारी में आए बच्चे की गला घोंट कर हत्या - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, May 23, 2017

देवरिया । रिश्तेदारी में आए बच्चे की गला घोंट कर हत्या

देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात रिश्तेदारी में आए एक बच्चे की गला घोंट कर हत्या करदी गई। बच्चा अपनी मां के साथ मामा की ससुराल एक शादी समारोह में आया हुआ था। बनकटा क्षेत्र के ससना गांव निवासी प्रशांत उर्फ गुनगुन (9 वर्ष) पुत्र स्व. हेमंत अपनी मां कांती देवी के साथ सलेमपुर क्षेत्र के रजडीहा गांव में राजमंगल के घर आया हुआ था। सोमवार की रात राजमंगल की बेटी नेहा की बारात मईल क्षेत्र के गहीला से आई थी। सभी लोग शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। रात करीब 12 बजे तक प्रशांत इधर-उधर खेलता रहा। मंगलवार की सुबह उसका शव एक खेत में ग्रामीणों ने देखा। रस्सी से किशोर की गला घोंट कर हत्या की गई है। किशोरका शव राजमंगल के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ा था। वह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसके पिता की करीब छह वर्ष पूर्व एकसड़क हादसे में मौत हो गई थी। मां कांती देवी सफाईकर्मी है।घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजीव मल्होत्रा ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की।रिपोर्ट आलोक यदुवंशी देवरिया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here