अधिकवक्ता संघ की एक आवश्यक बैठक हुई - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, May 25, 2017

अधिकवक्ता संघ की एक आवश्यक बैठक हुई

भेलसर फैज़ाबाद। रुदौली तहसील में आज अधिवक्ता संघ की  एक आवश्यक बैठक हुई जिस में   नायब तहसील दार मवई द्दारा जो पत्र 6 मई17 को भेजा गया उसे सदन में मौजूद अधिवक्ताओं को पढ़ कर सुनाया गया जिसमे निर्णय लिया गया कि आपके द्दारा 27-4-17की बैठक का सहारा लिया  गया परन्तु उक्त बैठक में आपके प्रकरण के सम्बंध में कोई वार्ता नहीं हुई है और आपके द्दारा पत्र में न वार्ता की बात की गई है न किसी तरह का कोई खेद प्रकट किया गया है तथा सदन की बैठक में  यह निर्णय हुआ है की नायब तहसीलदार मवई के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसकी वजह से तहसीलदार मवई के कोर्ट का बहिष्कार अनिश्चित काल के लिये जारी रहेगा और अधिवक्ता संघ का एक पर्तनिधि मण्डल माननीय  मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के फैज़ाबाद आगमन पर उनसे  मिलकर   रुदौली तहसील की समस्त समसयाओं को उनके सामने रखा जायेगा।इस मीटिंग में राम नरेश यादव एडोकेट ,जी पी सिंह ,शकील अहमद एडोकेट ,अब्दुल जब्बार एडोकेट ,साहब सरन वर्मा एडोकेट,कुलभूषण यादव एडोकेट ,गोरख नाथ तिवारी एडोकेट ,डी के श्रीवास्तव एडोकेट ,अयाज खान एडोकेट ,रमेश तिवारी एडोकेट  ,अम्बिका यादव एडोकेट सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्टर - मो0 आलम
भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here