भेलसर फैज़ाबाद । रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर गॉव में स्थित एक मदरसे के जल्से मे शामिल होने स्कूल आई नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश मे आया है जहा पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक नामजद सहित दो लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
बताया जाता है कि रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के भेलसर गॉव में स्थित हिदायतुल उलूम मदरसा स्कूल है जिसमे अल्हवाना निवासी कलीम की 13 वर्षीय लड़की जो कक्षा सात की छात्रा है शनिवार को बिद्यालय मे आयोजित जल्से के कार्यक्रम में गयी थी जहा पर पहले से मौजूद भेलसर निवासी हारिश व उनके एक साथी ने रात को लगभग आठ बजे छत पर सूनसान पाकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी किशोरी के द्वारा हल्ला गुहार मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले पीडित किशोरी ने उक्त घटना की जानकारी बिद्यालय प्रबन्ध समित को दी लेकिन प्रबन्ध समित के द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पीड़िता ने घर पहुच कर अपने परिजनों से आपबीती बतायी जिसके बाद पीड़िता के पिता थाने पहुच कर उक्त दोनो के खिलाफ तहरीर दी जिसपर पुलिस ने हारिश पुत्र अज्ञात व एक अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है मो कलीम का आरोप है कि इतनी बडी घटना होने के बावजूद बिद्यालय प्रबन्ध समित बात को छुपाने के लिए बरामर दबाव बना रही थी और भूमिका निराशा जनक रही और तहरीर न देने के लिए बराबर दबाव बनाया जा रहा है और कह रहे है कि आप की तहरीर से मेरा बिद्यालय बदनाम हो जायेगा जबकि कोतवाल ह्रषिकेश यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता के तहरीर पर एक नामजद सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जॉच भेलसर चौकी प्रभारी को सौपी गयी है
रिपोर्टर - मो0 आलम
भेलसर फैजाबाद
रिपोर्टर - मो0 आलम
भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment