फैजाबाद। शौच के लिये घर से बाहर गए लगभग दस वर्षिय बालक पर दो अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कीनियत से धावा बोल दिया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, May 27, 2017

फैजाबाद। शौच के लिये घर से बाहर गए लगभग दस वर्षिय बालक पर दो अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कीनियत से धावा बोल दिया

भेलसर  फैज़ाबाद। बीती रात शौच के लिये घर से बाहर गए लगभग  दस वर्षीय बालक पर दो अज्ञात बदमाशो ने अपहरण की नियत से धावा बोल दिया ।हल्ला   गोहार पर दौड़े ग्रामीणों को देख बदमाश एक खेत में बिछी चादर व बोरी छोड़  भागने में सफल रहे ।मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस ने खेत से चादर और बोरी बरामद कर आधा दर्जन गाँवो के ग्रामीणों के साथ रात भर बदमाशो को ढूढ़ती रही पर कही बदमाशो का पता नहीं चल सका ।
मामला पटरंगा थानांतर्गत गेरौढा के बड़े पुरवा गांव का है जहाँ गुरुवार की रात लोग दैनिक कार्यो से छुटकारा पाकर भीषण गर्मी में अपने अपने घरो में आराम कर रहे थे गांव के निवासी सुधीर कुमार सोनी का लगभग 10 वर्षीय पुत्र साजन घर से करीब 200 मीटर की दुरी पर स्थित एक गन्ने के खेत में शौच के लिये गया था ।शौचकी क्रिया  से निपट कर जैसे ही घर की ओर चला की पीछे से दो अज्ञात बदमाशो ने दबोच लिया और बगल ही स्थित दूसरे खेत में ले जाने लगे कि बच्चे ने अपने बचाव में खूब चीखपुकार की ।बच्चे की चीख पुकार की आवाज सुन उसके दादा राम कुमार दौड़ पड़े और हल्ला गुहार लगा दी देखते ही देखते गेरौढा ,मुरादाबाद,बाहोरीपुर ,सीवन वाजिद पुर आदि गाँवो के लोग पहुच गए ।ग्रामीणों की भारी संख्या देख बदमाश बच्चे को छोड़कर भाग निकले ।अपहरण कर्ताओ के चंगुल से छूटे साजन ने गामीणो को बताया की दोनों बदमाश काली टी शर्ट व काला चढ्ढा पहने हुये चेहरे पर काली पट्टी बांधे हुए थे ।ग्रामीणों को बच्चे ने बदमाशो के नाख़ून से शरीर पर खरोंचे हुए घाव को भी दिखाया ।घटना की जानकारी होने पर भारी फ़ोर्स के साथ पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह व हल्का दरोगाशम्भू प्रसाद ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद ग्रामीणों के साथ गहन काम्बिंग की पर बदमाशो का कही पता नही चल सका । उधर पटरंगा थाना प्रभारी नीरज राय ने इतनी बढ़ी घटना से अनिभिज्ञता जताते हुये बड़े इत्मीनान से कहा रिपोर्टर - मो0 अलाम
भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here