भेलसर(फैजाबाद) - कोतवाली रूदौली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 27, 2017

भेलसर(फैजाबाद) - कोतवाली रूदौली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

रिपोर्ट मो0 आलम शेख IBN24x7 News भेलसर फैजाबाद


भेलसर (फ़ैज़ाबाद)
आगामी त्यौहार जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक रुदौली कोतवाली परिसर में रविवार दिन में 2:30 बजे  एसडीएम रुदौली गिरजेश चौधरी की अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी डी के कुशवाहा की उपस्थिति में आयोजित की गई।

बैठक  में सीओ रुदौली ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होने वाली सजावट व् जुलूसे मोहम्मदी की जानकारी ली व ट्रैफिक ,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल रुदौली जयवीर सिंह को निर्देश दिए।तारिक रुदौलवी ने बैठक में जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होने वाली सभी अंजुमन को एक साथ क्रम वार निकालने की बात कही,जिसका सभी ने समर्थन भी किया।

पूर्व चेयर मैन जब्बार अली ने बैठक में कहा कि लगभग 15 अंजुमन जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होकर निकलती है, जिसका क्रम निर्धारित कर दिया जाए जिस पर सीओ ने अंजुमने मोहम्मदी के सदर मो शकील को सभी अंजुमन के अध्यक्ष की मीटिंग कराकर सभी अंजुमन का क्रम निर्धारित करने आग्रह किया।मो अतीक खान ने उपजिलाधिकारी से सजावट हेतु अलग से मट्टी के तेल की व्यवस्था किये जाने की मांग की।

इओ रुदौली श्यामेन्द्र मोहन ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर पालिका की ओर से पानी की व्यवस्था,चूंना छिड़काव,अलाव की व्यवस्था की जाएगी,जिससे जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी में शिरकत  करने वालों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

बैठक में शाह मसूद हयात गजाली ने नगर के मुख्य मार्गो के ढीले तारों को टाइट कराने की बात कही,जिस पर एसडीएम ने जे ई विकास पाल को तुरंत निर्देशित किया।क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह कुशवाहा सभी समुदाय के लोगों से आपस मे मिलजुल कर गंगा जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की।उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सादी वर्दी में पुलिस बल व् महिला पुलिस भी तैनात की जाएगी।

एसडीएम रुदौली गिरजेश चौधरी ने लोगो से गंगा जमुना तहजीब को बनाये रखने की अपील की।उन्होंने कोतवाल रुदौली को जश्ने ईद मिलादुन्नबी व जुलूस मोहम्मदी के दौरान शराब की दुकानों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह यादव ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होने वाली सजावट के दिन ही मत गड़ना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है किसी भी पार्टी के विजय जुलूस पर पाबन्दी रहेगी अफवाह पर ध्यान न दें अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।


इस दौरान राजेश गुप्त,हाजी अमानत अली,सपा नगर अध्यक्ष मो अतीक खा, मो शकील,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,शानू अंसारी,लक्ष्मी नारायण सोनकर,गुफरान अहमद,ताजुद्दीन पप्पू,मालिक अंसार,फैजान इम्तियाज़,कुलदीप सोनकर,सलमान खान,अबरार टोनी,जियालाल लोधी सहित दोनों समुदाय के तमाम लोग व् पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here