देवरिया - निकाय चुनाव : देवरिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संम्पन्न हुआ मतदान - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 26, 2017

देवरिया - निकाय चुनाव : देवरिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संम्पन्न हुआ मतदान

रिपोर्ट  IBN24x7 News

देवरिया. जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिग हुई। जिले मे दो नगर पालिका देवरिया सदर और गौरा-बरहज तो वही 9 नगर पंचायत बरियापुर ,भाटपाररानी, भटनी, मझौलीराज, सलेमपुर, लार, रुद्रपुर , गौरीबाजार और रामपुरकारखाना के क्षेत्रों में मतदान हुआ।

निकाय चुनाव मे इस बार कुल 2,71,603 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार थे। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार लगभग तीन लाख मतपत्र की व्यवस्था की गई थी। वही 400 मतदेय स्थल पर मतदान टोलियों को भेजा गया था। इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 30 निर्वाचन अधिकारी और 62 सहायक निवार्चन अधिकारियो को तैनात किया गया था। जिले मे 13 जोनल मजिस्ट्रेट और 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट कमान संभाले हुए थे।

चूंकि देवरिया जिले की सीमा बिहार राज्य से सटी है इसलिए त्रिस्तरीय वैरिकेटिग के साथ साथ बाहर की फोर्स के अलावा पैरा मलेट्रीफोर्स की उपस्थिति भी रही।इस बार के निकाय चुनाव के लिए तीन ड्रोन कैमरो की भी व्यवस्था रही।

बताते चलें कि निकाय चुनाव मे कुल 1073 उम्मीदवार अपनी किसमत आजमा रहे हैं जिसमे अध्यक्ष के लिए 114 प्रत्याशी है तो वही सभासद के लिए 959 उम्मीदवार मैदान में हैं । देवरिया में अध्यक्ष के लिए 13 , गौरा बरहज में 15 और नगर पंचायत क्षेत्रों रुद्रपुर में 15, गौरीबाजार में 11, रामपुर कारखाना में 12, भाटपाररानी में 12, सलेमपुर व मझौली राज में 15, भटनी व लार मे 9 तथा बरियारपुर में सिर्फ 6 उम्मीदवार है । चुनाव में लगभग सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकी है लेकिन कहीं कहीं दलीय प्रत्याशियों से प्रचार में निर्दलीय काफी आगे दिख रहे हैं ।

मुख्य रुप से देवरिया सदर , गौराबरहज नगरपालिका और रुद्रपुर व बरहज नगर पंचायत की सीटों पर मंत्रियों व अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिष्ठा लगा रखी है । चारों जगह रोचक स्थिति बनी दिख रही है । बता दें कि जिले से सरकार में एक कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री हैं तो राज्य मंत्री के रुप मे जय प्रकाश निषाद ने मत्स्य विभाग संभाल रखा है । श्री शाही को जहां देवरिया सीट से तो श्री निषाद को रुद्रपुर की सीट पर काफी जोर आजमाइश करते  देखा गया ।
सलेमपुर में कुल 17192 में से 11346, नगर पंचायत लार में 23149 में से 1442, नगर पंचायत मझौलीराज में 15773 में से 14421 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्धारित समय शायं 5 बजे निर्वाचन अधिकारियों/पीठासीन अधिकारियों के देख रेख में मत पेटिकाओं को सीलबंद कराया गया।इस दौरान कहीं भी किसी प्रकार के अप्रिय घटनाओं की सूचना नही मिली।मतगणना का कार्य 1 दिसम्बर को होगा।

देवरिया जनपद का मतदान प्रतिशत

1--देवरिया नगरपालिका --49.64%

2--बरहज नगरपालिका --62.3%

3---गौरीबाजार नगरपंचायत --71.2%

4---बरियारपुर नगरपंचायत --63.05%

5--भटनी नगरपंचायत --70.08%

6---भाटपाररानी नगरपंचायत--62.03%

7---मझौली राज --57.3%

8--रामपुरकारखाना ---65.1%

9--लार ---60.01%

10--रुद्रपुर --61.53%


11--सलेमपुर---66%

कुल मतदान ---62.18%

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here