इंदौर। पत्राचार के दौरान इंदौर के पिपलियाहाना तालाब से ‘कथित’ शब्द हटाने के बाद सोमवार को इंदौर जिला कोर्ट के वकीलों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली।
इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कलेक्टर को लिखे गए पत्र में पिपलियाहाना तालाब को ‘कथित’ तालाब कहां गया था।
इसके विरोध में वकील आंदोलन कर रहे थे।अब जिला एवं सत्र न्यायालय से नया पत्र कलेक्टर को जारी किया गया है जिसमें तालाब के आगे से ‘कथित’ शब्द हटा लिया गया है।
अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि चूंकि वकीलों द्वारा 3 दिन से जिला कोर्ट में काम नहीं करने का निर्णय विशेष साधारण सभा में लिया गया था। इसके चलते आज पुनः बुलाई गई विशेष साधारण सभा में सदस्यों को यह नया पत्र दिखाया गया जिसमें ‘कथित’ शब्द हटा लिया गया था।
इसके बाद सभी सदस्यों की सहमति से हड़ताल वापस ले ली गई लेकिन तलाब को बचाने और जिला कोर्ट मौजूदा स्थान पर ही रखे जाने को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
आज की विशेष साधारण सभा के दौरान संघ उपाध्यक्ष दिनेश हार्डिया, सचिव कपिल बिरथरे, सह सचिव अमित पाठक कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोमानी, कार्यकारिणी सदस्य अक्षय वाजपेई के अलावा प्रमोद द्विवेदी, मोहन सिंह चंदेल नागेश नामजोशी, आनंद सोसरिया, विशाल रामटेके आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट कंवलजीत सिंह IBN24X7NEWS इंदौर
No comments:
Post a Comment