फरीदाबाद:हुड्डा वर्कर यूनियन 550 की संयुक्त मीटिंग यूनियन ने कार्यालय सेक्टर-12 स्थित ओपन एयर थियेटर में खुर्शीद व दिनेश कुमार सर्कल प्रधान कि अध्यक्षता में आयोजित की | मीटिंग में सभी चुने हुये पदाधिकारी ने भाग लिया और प्रस्ताव पारित कर सम्पदा अधिकारी हुड्डा के द्वारा कर्मचारी वर्ग के उत्पीड़न करने पर भारी नाराजगी जाहिर करते हुये आन्दोलन का नोटिस देने पर सहमति बनाई है | मीटिंग का संचालन सर्कल सचिव धर्मबीर वैष्णव ने किया है |
मीटिंग को संबोधित करते हुए सर्कल प्रधान खुर्शीद व दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्पदा अधिकारी हुड्डा को दिनांक 15/11/19 को दिये गये पत्र में साफ दर्शाया गया था कि विभागीय मकानों को अवैध तरीके से बाहरी विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को अलॉट किया हुआ है जिनमें से अधिकतर कर्मचारी अधिकारी अपना एचआरए को हुडा विभाग में जमा नहीं करा रहे हैं | जिससे विभाग को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है जिनमें अधिकांश जिमखाना क्लब में ठेकेदारी पर कार्यरत मजदूर हैं जिन्हें एचआरए मिलता ही नहीं है |
उन्हें मकान किस नीति के आधार पर मिल गया उन्हें खाली कराने की बजाय उन निर्दोष कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है | जिनका एचआरए काटा जा रहा है और विभाग का नुकसान नहीं है | उन्होंने बताया कि हुड्डा द्वारा निर्मित सेक्टर-12 में सेल्स टेक्स का कार्यालय था उसकी हालात पहले से भी बदत्तर हो गई है बाहरी लोगों द्वारा बिल्डिंग के दरवाजे की खिड़की को उतारकर ले गये | उनकी ओर प्रसाशन का बिलकुल भी ध्यान नहीं हैं जिससे लगभग पांच करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है | सर्कल सचिव धर्मबीर वैष्णव व सतीश ने बताया कि प्रसाशन अपनी कमजोरी को छुपाने की बजाय उन पर कार्यवाही करे जो 30 वर्षो से सेक्टर-3 में ईडब्यूएस के मकानों पर कब्जा जमाये बैठे हैं | साफ कम फ्लैट को भारी मात्रा में बाहरी लोगों का कब्जा हैं उन्होंने बताया कि यह खेल अलॉट मैंन्ट ब्रांच व सर्वे ब्रांच द्वारा हो रहा|
लेकिन जो एसआरएस के समीप वैंकटहाल का जो किराया दिया गया था उसका लगभग पांच करोड़ का किराया बकाया है जिम्मेदार अधिकारी से उसकी वसूली की जाये | इस मौके पर हवा सिंह,ओमप्रकाश वघेल,नन्द किशोर शर्मा,ओमपाल,हाकिम खान,कंवर भान,संजय,हरनाम सिंह,मनोज तिगांव,जिले सिंह चान्दहट,शंकर लाल यादव,मुखराम,संजू,अनिल,सिवा,ये सभी लोग मौके पर मौजूद थे |
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
No comments:
Post a Comment